मुजफ्फरपुर : नगर निगम चुनाव को लेकर एनओसी लेने वालों की भीड़ के कारण निगम में अन्य काम पर रोक सी लग गयी है. निगम का पूरा अमला एनओसी के आवेदनों का निराकरण में जुटा हुआ है. नगर निगम में अन्य कामों के लिए आनेवाले आवेदकों को आचार संहिता और चुनावी कार्यों की व्यस्तता का […]
मुजफ्फरपुर : नगर निगम चुनाव को लेकर एनओसी लेने वालों की भीड़ के कारण निगम में अन्य काम पर रोक सी लग गयी है. निगम का पूरा अमला एनओसी के आवेदनों का निराकरण में जुटा हुआ है. नगर निगम में अन्य कामों के लिए आनेवाले आवेदकों को आचार संहिता और चुनावी कार्यों की व्यस्तता का हवाला देकर टाला जा रहा है
आलम यह है कि प्रतिदिन एनओसी के लिए 80 से अधिक आवेदन आ रहे हैं. सिटी मैनेजर के मानें तो उनका सारा समय इस एनओसी के कामकाज में ही चला जा रहा है. आलम यह है कि निगम में सफाई कार्य हो, या फिर भवन निर्माण की अनुमति का मामला, या अन्य कोई काम है. इनके लिए काम करना तो दूर, आवेदन लेने में कर्मचारी आनाकानी कर रहे हैं.
नगर निगम में कार्यालय में आये रोहित कुमार ने कहा कि वह पिछले पांच दिनों से पानी की सप्लाई के लिए निगम आ रहे हैं, लेकिन यहां पर कोई जिम्मेदार नहीं मिल रहा है. जब भी आते हैं तो आज-कल की बात कह कर टाला जा रहा है. काम की अधिकता का हवाला दिया जा रहा है. पंकज कुमार सिंह बताते हैं कि बैंक से लोन लेने की प्रक्रिया पूरी हो गयी है और उन्होंने भवन निर्माण की अनुमति मांगी है. भवन निर्माण की अनुमति के लिए कई चक्कर लगा चुका हूं, लेकिन वे कहते हैं कि अभी एनओसी का काम हो रहा है.