पीएनडीटी एक्ट कमेटी ने अनुपम, मेडिकेयर व ओम डायग्नोस्टिक सेंटर को दिया निर्देश
Advertisement
मूल दस्तावेज के साथ पक्ष रखें सोनोग्राफी सेंटर
पीएनडीटी एक्ट कमेटी ने अनुपम, मेडिकेयर व ओम डायग्नोस्टिक सेंटर को दिया निर्देश मुजफ्फरपुर : पीएनडीटी एक्ट कमेटी ने सोमवार को सदर अस्पताल में बैठक कर शहर के तीन सोनोग्राफी सेंटरों की ओर से दिये गये स्पष्टीकरण की समीक्षा की. कमेटी ने सभी सेंटरों की ओर से दिये गये जवाब को पढ़ने के बाद निर्णय […]
मुजफ्फरपुर : पीएनडीटी एक्ट कमेटी ने सोमवार को सदर अस्पताल में बैठक कर शहर के तीन सोनोग्राफी सेंटरों की ओर से दिये गये स्पष्टीकरण की समीक्षा की. कमेटी ने सभी सेंटरों की ओर से दिये गये जवाब को पढ़ने के बाद निर्णय लिया कि तीनों सेटरों के संचालकों को जवाब के संदर्भ में मूल दस्तावेज के साथ अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया जाये. बैठक की अध्यक्षता करते हुए सिविल सर्जन डॉ ललिता सिंह ने इसके लिए सात अप्रैल की तिथि निर्धारित की.
केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय की नेशनल इन्वेस्टीगेशन मॉनटरिंग कमेटी ने 15 दिन पहले जूरन छपरा के अनुपम डायग्नोस्टिक सेंटर, ओम डायग्नोस्टिक सेंटर व मेडिकेयर सेंटर में पीएनडीटी एक्ट के अनुसार सोनोग्राफी की जांच की थी. इस दौरान कमेटी ने तीनों में खामियां पायी थीं. अनुपम में सबसे अधिक गड़बड़ी पाते हुए कमेटी ने डायग्नोस्टिक सेंटर को सील करने व एफआइआर करने की अनुशंसा की थी. इसी आलोक में सीएस ने तीनों सोनोग्राफी सेंटरों से स्पष्टीकरण मांगा था. बैठक में डॉ अंजुम आरा, डॉ हरेंद्र आलोक, डॉ संगीता शाही व गुणानंद चौधरी मुख्य रूप से मौजूद थे.
स्वास्थ्य विभाग जिले के सोनोग्राफी संचालकों को पीएनडीटी एक्ट की जानकारी के लिए कार्यशाला का आयोजन करेगा. यह निर्णय पीएनडीटी एक्ट कमेटी ने लिया. यह तय हुआ कि बाहर के विशेषज्ञाें को बुला कर यहां संचालकों को एक्ट के दिशा-निर्देशों से अवगत कराया जाये, जिससे भविष्य में इस तरह की गड़बड़ी नहीं करें. इसके अलावा लोगाें को लिंग परीक्षण नहीं कराने के लिए जागरूक किया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement