मुजफ्फरपुर : चैती नवरात्र के महासप्तमी के दिन सोमवार को मां दुर्गा के नेत्र खुल गये. मां के दर्शन को श्रद्धालु की भीड़ रही. शहर के देवी मंदिरों में महासप्तमी पर समान्य दिनों से अधिक श्रद्धालु पहुंचे. मां दुर्गा के सातवें स्वरुप मां कालरात्रि की विधिवत पूजा-अर्चना की गयी. वहीं, जवाहरलाल रोड स्थित भारत सेवाश्रम में मां के नेत्र खुलने के बाद दिन भर दर्शन को श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा.
संध्या में विशेष आरती में काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. भारत सेवाश्रम से सुबह स्वामी सुजय महाराज के नेतृत्व में पुरोहित व अन्य श्रद्धालु बूढ़ी गंडक नदी पहुंचे. यहां स्नान कर विधिवत पूजन किया.
यहां पुरोहित प्रवीर चक्रवर्ती व सुशील चक्रवर्ती ने बंगाली विधि-विधान से पूजा करायी. नव पत्रिका प्रवेश व प्राण-प्रतिष्ठा की गयी. इसके बाद चक्षुदान हुआ, फिर पुष्पांजलि हुई. मां को विभिन्न प्रकार के व्यंजन का भोग लगाया गया.