औराई : थाना क्षेत्र के धरहरवा गांव में पंचायत भवन के पीछे स्थित पोखर में सोमवार को दोपहर 12 बजे के करीब नहाने के दौरान दो बच्ची की डूबने से मौत हो गई. दोनों बच्चियों की मौत की खबर आग की लपटों की तरह फैल गयी. घटना सोमवार 11 बजे के आसपास की है.
Advertisement
नहाने गयीं दो छात्राएं पोखर में डूबीं, मौत
औराई : थाना क्षेत्र के धरहरवा गांव में पंचायत भवन के पीछे स्थित पोखर में सोमवार को दोपहर 12 बजे के करीब नहाने के दौरान दो बच्ची की डूबने से मौत हो गई. दोनों बच्चियों की मौत की खबर आग की लपटों की तरह फैल गयी. घटना सोमवार 11 बजे के आसपास की है. लोग […]
लोग आनन-फानन में मौके पर पहुंचे. दोनों बच्चियों को बाहर निकालने के लिए डूबकी लगाने वाले कई लोग पोखर में प्रवेश किये. यहां पर लोगों ने दोनों छात्राओं को पोखर से निकाला.
बच्चियों की पहचान जमदार साह की दस वर्षीय पुत्री ऋतु कुमारी (तीसरी कक्षा) व राजकिशोर साह की बारह वर्षीय पुत्री सीमा कुमारी (चौथी कक्षा) के रूप में की गयी. मौत के बाद दोनों परिवार में कोहराम बचा हुआ है. सभी का रो रोकर बुरा हाल है. इस घटना के बाद गांव में मातम की स्थिति है.
पंसस कल्पना कुमारी ने दोनों बच्चियों की मौत की पुष्टि की है. धरहरवा पंचायत के मुखिया सुनीता देवी ने परिजनों को सांत्वना दी. औराई विधायक सुरेंद्र राय ने पीड़ित
परिवारों को नियमानुसार सहायता का आश्वासन दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement