10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एड्स पीड़ित दंपती को पुलिस ने घर में दिलाया प्रवेश

मुशहरी : थाना क्षेत्र के तरौरा गोपालपुर गांव में एक एड्स पीड़ित दंपत्ती को उसके माता पिता और भाई-बहन द्वारा छुआछूत के आधार पर घर से निकले जाने की घटना समाचार पत्र में प्रकाशित होने के बाद हरकत में आयी मुशहरी पुलिस ने सोमवार को काफी जद्दोजहद के बाद उसे घर में प्रवेश दिलाया. इस […]

मुशहरी : थाना क्षेत्र के तरौरा गोपालपुर गांव में एक एड्स पीड़ित दंपत्ती को उसके माता पिता और भाई-बहन द्वारा छुआछूत के आधार पर घर से निकले जाने की घटना समाचार पत्र में प्रकाशित होने के बाद हरकत में आयी मुशहरी पुलिस ने सोमवार को काफी जद्दोजहद के बाद उसे घर में प्रवेश दिलाया. इस मामले में सोमवार को पुलिस ने एड्स पीड़ित दंपती के माता-पिता को थाना पर बुलवाया. उसके माता-पिता बेटे-बहू को किसी भी सूरत में साथ रखने को तैयार नहीं थे.

तब थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार मांझी ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की बात कही. तब जाकर वे लोग शांत हुए. उसके बाद पंचायत के सरपंच आफताब अहमद के साथ थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार मांझी दल-बल एड्स पीड़ित दंपती के घर पहुंचे. समझाने-बुझाने पर कि एड्स साथ रहने या छूने से नहीं होता है. तब उसके पिता दूसरा कमरा देने को तैयार हुए. उसके बाद थानाध्यक्ष और सरपंच ने उसे घर में प्रवेश दिलाया और शांति से रहने की नसीहत देकर चले गये. मौके पर काफी लोगों की भीड़ जुटी रही. सरपंच आफताब अहमद ने भी दंपती को घर में प्रवेश दिलाने की बात की पुष्टि की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें