18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एटीएम कार्ड बदल खाते से राशि उड़ानेवाला युवक गिरफ्तार

काजीमोहम्मदपुर पुलिस सहित कई थानों की पुलिस ने भी की पूछताछ मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा सहित शहर के कई थाना क्षेत्रों में एटीएम केंद्र पर राशि निकासी के लिए पहुंचने वाले लोगों का कार्ड बदल उससे सामान की खरीदारी करनेवाले शातिर मेराज को गिरफ्तार करने में मिठनपुरा पुलिस को सफलता मिली है. गिरफ्तार मेराज ने कई […]

काजीमोहम्मदपुर पुलिस सहित कई थानों की पुलिस ने भी की पूछताछ

मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा सहित शहर के कई थाना क्षेत्रों में एटीएम केंद्र पर राशि निकासी के लिए पहुंचने वाले लोगों का कार्ड बदल उससे सामान की खरीदारी करनेवाले शातिर मेराज को गिरफ्तार करने में मिठनपुरा पुलिस को सफलता मिली है. गिरफ्तार मेराज ने कई घटनाओं में संलिप्तता स्वीकारते हुए अन्य अपराधियों के नामों का खुलासा किया है. पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया. मिठनपुरा व काजीमोहम्मदपुर पुलिस के साथ ही कई थानों की पुलिस ने उसे न्यायिक रिमांड पर लेने की कवायद कर रही है.
एक साल से थी पुलिस को तलाश
एटीएम केंद्र पर कार्ड बदल लोगों के खाते में सेंधमारी करने में माहिर मिठनपुरा का मेराज आलम उर्फ बंटी की पुलिस एक साल से तलाश कर रही थी. काजीमोहम्मपुर, नगर व मिठनपुरा क्षेत्र स्थित एटीएम केंद्र पर पैसे निकालने के लिए आनेवाले लोगों को उसके गैंग के लोग चूना लगा रहे थे. घटना को अंजाम देने के बाद वह बदले गये एटीएम कार्ड से खरीदारी करता था.
पानी टंकी चौक से हुई गिरफ्तारी
मिठनपुरा थाना में पदस्थापित दारोगा सुजीत कुमार पानी टंकी चौक पर रविवार की शाम गश्त लगा रहे थे. इसी बीच उन्हें वहां लावारिस अवस्था में लगी स्कूटी दिखायी दी. वे इधर-उधर नजर दौराने लगे, तो फल की दुकान पर सेब खरीद रहे मेराज पर उनकी नजर पड़ गयी. इसके बाद चारों ओर से घेराबंदी कर उसे हिरासत में ले लिया. पहले तो उसने अपना नाम छिपाते पुलिस पर ही रौब दिखना शुरू कर दिया, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया.
महिला का कार्ड बदल लगाया था दस हजार का चूना
एक साल पहले दिसंबर 2015 को मेराज ने काजीमुहम्मदपुर थाना के अघोरिया बाजार एटीएम केंद्र पर तुर्की के छाजन निवासी रेणुका देवी का कार्ड बदल दस हजार का चूना लगाया था. पीड़िता ने उसके स्कूटी का नंबर देख लिया था और काजीमोहम्मदपुर थाने में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में उसकी स्कूटी के नंबर अंकित कर दिया था. तब से पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही थी.
ट्रक चालक को लगाा था 40 हजार का चूना
15 नवंबर 2015 को मेराज ने अपने साथी पारू थाने के जाफरपुर निवासी अनुठे के साथ मिलकर यूपी के ट्रक चालक शिव कुमार मिश्रा का एटीएम कार्ड बदल उससे मोबाइल की खरीदारी की थी. चालक शिव कुमार ग्रांड मॉल के लिए सामान लाया था. मॉल में सामान खाली करने के बाद वह बगल के पीएनबी के एटीएम केंद्र पर राशि की निकासी करने गया था.
वहां पहले से मौजूद मेराज और अनूठे सहयोग करने का झांसा देकर उसका एटीएम कार्ड बदल लिया. वह सीधे कल्याणी शुक्ला मार्केट स्थित एक मोबाइल दुकान में पहुंचा. वहां कार्ड स्वैप कर 40 हजार रुपये खाते से निकासी कर ली. इसके बाद 26 हजार की मोबाइल अनूठे के लिए खरीदी और शेष 14 हजार रुपये स्वयं रख लिया. चालक शिव कुमार के खाते से राशि निकलते ही उसके मोबाइल पर मैसेज आया. मैसेज में शुक्ला मार्केट स्थित उक्त मोबाइल दुकान से 40 हजार की खरीदारी की बात भी सामने आ गयी. इसके बाद मोबाइल दुकान पर छानबीन के लिए पहुंची पुलिस को वहां लगे सीसीटीवी कैमरे से मेराज आलम को चिह्नित कर लिया गया.
न्यायिक रिमांड पर लेगी पुलिस
मेराज के गिरफ्तारी की भनक लगते ही कई थानों की पुलिस ने मिठनपुरा थाने पहुंच उससे पूछताछ की. पूछताछ में काजीमोहम्मदपुर थाने में दर्ज मामलों में उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार ली है. काजीमोहम्मदपुर पुलिस सहित कई थानों की पुलिस दर्ज मामलों में उसे न्यायिक रिमांड करने की तैयारी शुरू कर दी है. वहीं फरार अनूठे सहित अन्य अपराधियों के तलाश में छापेमारी कर रही है.
गोयनका के मोबाइल पर आता था कुणाल के खाता संचालन का मैसेज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें