मोतीपुर : प्रखंड के स्कूलों रसोइया सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. 236 स्कूलों में एमडीएम बाधित रहा. वही मांगों के समर्थन में नारेबाजी की. इसके बाद संघ का एक प्रतिनिधिमंडल प्रषिक्षु आइएएस को पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा. इसमें मानदेय की बढ़ोतरी, चतुर्थवर्गीय कर्मचारी का दर्जा आदि मांगें शामिल हैं.
प्रखंड विकास कार्यालय के प्रधान लिपिक राकेश कुमार ने आक्रोषित रसोईयो को समझा कर शांत कराया. इसके बाद रसोईया प्रखंड मुख्यालय में ही धरने पर बैठ गये. संबोधित करते हुए सचिव मीना देवी ने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मान लेती तब तक रसोईया संघ का हड़ताल जारी रहेगा. उधर, प्रभारी बीडीओ सावन कुमार ने बताया कि स्कूलों में एमडीएम प्रभावित हुआ है. मांगपत्र को डीएम को भेजा गया है.