24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान अधिप्राप्ति की तैयारी के बीच तनातनी

मुजफ्फरपुर: किसानों का धान खरीद कर पैक्सों में रखा हुआ है. मगर प्रखंडों में क्रय केंद्र नहीं खुलने के कारण धान अधिप्राप्ति नहीं हो रही है. धान में लगी पैक्सों की पूंजी बाधित है. किसान व पैक्स दोनों की परेशानी बनी हुई है. इसी बीच, शुक्रवार को नारायणपुर रोड स्थित वैशाली इंस्टीटय़ूट में क्रय केंद्र […]

मुजफ्फरपुर: किसानों का धान खरीद कर पैक्सों में रखा हुआ है. मगर प्रखंडों में क्रय केंद्र नहीं खुलने के कारण धान अधिप्राप्ति नहीं हो रही है. धान में लगी पैक्सों की पूंजी बाधित है. किसान व पैक्स दोनों की परेशानी बनी हुई है. इसी बीच, शुक्रवार को नारायणपुर रोड स्थित वैशाली इंस्टीटय़ूट में क्रय केंद्र पर धान खरीदने की तैयारी के लिए सहकारिता विभाग ने समीक्षा बैठक की. बैठक शुरू होते ही पैक्स अध्यक्षों व अधिकारियों के बीच काफी गरमा गरम बहस शुरू हो गई.

इस दौरान पैक्स अध्यक्षों ने अपनी मांगें रखी. हालांकि, अधिकारियों ने मांग पूरी करने के बजाय केवल क्रय केंद्र खुलने का आश्वासन दिया. इस पर अध्यक्ष काफी उग्र हो गये. मंच के पास पहुंचकर नारेबाजी करने लगे. इसके बाद तनातनी की नौबत आ गई. दोनों पक्ष वाक्युद्ध में उलझ गये. पैक्सों के नेताओं का कहना था कि धान खरीद पर बैंक से राशि लेकर व्यय कर दी गई. किसानों का धान खरीद कर जमा कर दिया गया. धान खराब हो रहा है. लेकिन प्रखंडों में धान नहीं खरीदा गया. सभी धान खरीद पर व्यय हुई राशि का सूद मांगने लगे. इस पर अधिकारी सहमत नहीं हुए.

आज से होगी सघन मॉनीटरिंग : धान अधिप्राप्ति की गति की समीक्षा करने आये राज्य सरकार के नोडल अधिकारी राम प्रताप सिंह ने पैक्स अध्यक्षों को कहा कि एक से दो दिनों में सभी धान क्रय केंद्र काम करने लगेंगे. प्रतिदिन जिले में एक हजार क्विंटल धान खरीदारी की जायेगी. नोडल अफसर का आश्वासन सुनते ही पैक्स अध्यक्ष आक्रोशित हो गये. श्री सिंह ने कहा, शनिवार से सभी धान क्रय केंद्रों की सघन मॉनीटरिंग होगी. पैक्स अध्यक्षों की सूद देने की मांग सही है. इस मौके पर जिला सहकारिता पदाधिकारी वीरेंद्र ठाकुर, सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक प्रबंधक डॉ ललन कुमार शर्मा, एसएफसी के जिला प्रबंधक संतोष सिंह, डीएसओ हरि नारायण पासवान, एडीएसओ अखिलेश कुमार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें