मुजफ्फरपुर : कुढ़नी प्रखंड के हरपुर बलरा निवासी राम चरित्र महतो का पोता व राजेश महतो का पुत्र राहुल महतो ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) परीक्षा में सेकेंड टॉपर बना है. इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियरिंग (आइएन) पेपर में ऑल इंडिया रैंकिंग में उसे दूसरा स्थान मिला है. राहुल को सौ अंकों की परीक्षा में 86.68 प्रतिशत अंक मिले हैं. उसे गेट स्कोर 925 मिले हैं. राहुल अपनी सफलता का श्रेय पिता राजेश महतो, माता सुनीता महतो व दादा राम चरित्र महतो को देता है. राहुल ने बताया
Advertisement
हरपुर बलरा का राहुल महतो गेट परीक्षा का सेकेंड टॉपर
मुजफ्फरपुर : कुढ़नी प्रखंड के हरपुर बलरा निवासी राम चरित्र महतो का पोता व राजेश महतो का पुत्र राहुल महतो ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) परीक्षा में सेकेंड टॉपर बना है. इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियरिंग (आइएन) पेपर में ऑल इंडिया रैंकिंग में उसे दूसरा स्थान मिला है. राहुल को सौ अंकों की परीक्षा में 86.68 प्रतिशत […]
हरपुर बलरा का
कि कड़ी मेहनत, कुशल रणनीति, टाइम मैनेजमेंट व बड़ों का आशीर्वाद इस परीक्षा में सफलता का मूल मंत्र है. वह आगे देश सेवा करने का इरादा रखता है. राहुल के दादा राम चरित्र महतो पोता की सफलता पर फुले नहीं समाते हैं. वे बताते हैं कि पोता ने उनका व गांव समाज को मान बढ़ाया है. परिवार की सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ी है.
राम चत्रित महतो बताते हैं कि उनका पोता शुरू से मेधावी है. अपने काम के प्रति बहुत ही ईमानदार रहा है. इसी का नतीजा है कि वह सेकेंड टॉपर बना है. राहुल को दसवीं की परीक्षा 80.62 व 10+2 की परीक्षा में 85.6 प्रतिशत नंबर प्राप्त हुए. इसके बाद हल्दिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से सीजीपीए 8.66 से बीटेक किया. इसके बाद इसका चयन गेट परीक्षा में हो गया है. राहुल के दादा राम चरित्र महतो कछार जिले के सिलचर में ठेले पर चाट पकौड़ा बेचते थे. इस पेशे में होने के बाद भी वे शिक्षा की महत्ता को वे समझते थे. अपने इकलौते पुत्र राजेश महतो की पढ़ाई में कोई कसर नहीं छोड़ी. पढ़ाई के बाद राजेश फॉस्फेट खाद कंपनी में अप्रैंटिस के पद पर व इंडियन ऑयल कंपनी में मेंटनेंस इंजीनियर के रूप में नौकरी की. अभी वे एक प्राइवेट कंपनी में कतर में नौकरी कर रहे हैं.
राहुल के दादा सिलचर में सड़क पर बेचते थे चाट पकौड़ा
दादा ने अपने पुत्र राजेश को बनाया मेंटनेंस इंजीनियर
राजेश महतो ने अपने पुत्र को यहां तक पहुंचाया
शिक्षा ने गरीब से उठाकर दी उन्नति व सामाजिक प्रतिष्ठा
बेटे को
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement