26 सूत्री मांगों को लेकर किया कार्यक्रम
Advertisement
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के कर्मियों ने निकाला मौन जुलूस
26 सूत्री मांगों को लेकर किया कार्यक्रम मुजफ्फरपुर : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के कर्मियों ने रविवार को 26 सूत्री मांगों को लेकर मौन जुलूस निकाला. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय संघ के जिला अध्यक्ष आलोक कुमार के नेतृत्व में समाहरणालय कैंपस से मौन जुलूस निकाल कर आयुक्त कार्यालय के समीप से होते हुए कंपनीबाग रोड […]
मुजफ्फरपुर : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के कर्मियों ने रविवार को 26 सूत्री मांगों को लेकर मौन जुलूस निकाला. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय संघ के जिला अध्यक्ष आलोक कुमार के नेतृत्व में समाहरणालय कैंपस से मौन जुलूस निकाल कर आयुक्त कार्यालय के समीप से होते हुए कंपनीबाग रोड में पहुंची. यहां से सदर अस्पताल रोड होते हुए फिर एसएसपी ऑफिस के समीप पहुंचे. और समाहरणालय में आकर मौन जुलूस समाप्त हुआ.
कर्मी इस विद्यालय को केंद्रीय बालिका विद्यालय घोषित करने, बिहार में मॉडल-1 की मान्यता देने, वार्डेन को प्रधानाध्यापिका घोषित करने, पूर्णकालिक शिक्षिका, अंशकालिक शिक्षिका, लेखापाल को तृतीय वर्गीय कर्मियों का दर्जा देकर नियमित करने, महंगाई भत्ता देने, अनुकंपा का लाभ आश्रितों को देने,
गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा बच्चों को देने, श्रम कानून लागू करने, सेवा नियमित करने, वेतनमान देने, सेवा संहिता बनाने की मांग को लेकर कार्यक्रम रखा था. संघ के जिलाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम लगातार जारी रहेगा. सोमवार को सभी कस्तूरबा बालिका विद्यालयों में तालाबंदी किया जायेगा. वहीं कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे. इस मौके पर उपाध्यक्ष चंदन प्रताप, कोषाध्यक्ष संजय कुमार राय, उप सचिव रूबी गुप्ता, वार्डेन शीला कुमारी, अजय कुमार, सुजीत कुमार, बबलू ठाकुर, जिला प्रवक्ता रूबी कुमारी मौजूद थे.
शहर के लोगों की प्रार्थना व दुआओं से कुशल लौटे राजद प्रवक्ता डॉ शमी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement