मुजफ्फरपुर: पुलिस लाइन मैदान में राजद की रैली 11 मार्च को होगी. इसकी तैयारी के लिए पार्टी नेताओं ने जिला राजद कार्यालय गुरुवार को बैठक की. अध्यक्षता संगठन के महानगर अध्यक्ष अजय कुमार राम ने की.
नेताओं ने रैली की सफलता का आह्वान किया. राजद जिलाध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद यादव ने कहा, रैली की सफलता के लिए मुहल्ले स्तर पर जाकर लोगों से भाग लेने की अपील करनी है. सभी को आने का न्योता देना है. प्रदेश प्रवक्ता इकबाल मो शमी ने कहा लालू प्रसाद यादव ने अकलियतों को मान सम्मान दिया है.
इस रैली में अकलियत बढ़ चढ़ कर भाग लेंगे. इस रैली के व्यापक प्रचार के लिए जगह-जगह पर नुक्कड़ सभा होगी. हर पंचायत के वार्डो में परचा बांटा जायेगा. इस मौके पर प्रदेश महासचिव मनोज कुमार शर्मा, प्रो. नईम कौसर, चंदन यादव, इमदाद, सुरेंद्र राम, लाल बाबू राइन, मुकेश ठाकुर, शमा परवीन, विशेश्वर पासवान, रंजीत रजक, दीपू सहनी, ओम प्रकाश राम, प्रशांत कुमार, ललन राय, विजय कुमार रजक, सत्य नारायण साह, सूरज कुमार सहनी, फेंकू पटवा ने भाग लिया. वहीं, राजद नेताओं ने शुक्रवार को रैली की सफलता के लिए शहर के कई स्थानों पर नुक्कड़ सभा की. अध्यक्षता मुकेश ठाकुर ने किया. नुक्कड़ सभा जिला राजद अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ की ओर की गई. रामबाग चौक, मालीघाट चौक, गौशाला चौक, खादी भंडार चौक पर पार्टी नेताओं ने जद यू भाजपा को जमकर कोसा. इस मौके पर शिवचंद्र राय, केदार सहनी, दीपू सहनी, शशिभूषण पंडित, गरीबनाथ महतो, केशव पटेल, सूरज सहनी, बिरजू सहनी, कृष्णा शर्मा, सुरेश राम भोला ने भाग लिया.