एलएस कॉलेज के पार्ट-थ्री के छात्रों की जगन्नाथ मिश्रा कॉलेज में परीक्षा थी. परीक्षा के अंतिम दिन इतिहास के पेपर में नकल को लेकर सेंटर में बवाल हो गया था. इस कारण परीक्षा नहीं हो सकी थी. कुछ ऐसी ही घटना एमपी सिन्हा साइंस कॉलेज में पार्ट-टू के फिजिक्स व केमेस्ट्री की परीक्षा में हुई थी. दोनों सेंटरों पर कॉपी फाड़ने का मामला भी सामने आया था. बैठक की अध्यक्षता वीसी डॉ अमरेंद्र नारायण यादव ने की. बैठक में डीन डॉ रामचन्द्र सिंह, डॉ सदानंद सिंह, डॉ विजेंद्र प्रसाद सिंह, रजिस्ट्रार डॉ अजय कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद थे.
Advertisement
बीआरएबीयू: अप्रैल में होगी एलएस के छात्रों की परीक्षा
मुजफ्फरपुर: एलएस कॉलेज के स्नातक पार्ट-टू व थ्री की स्थगित परीक्षा अप्रैल में होगी. यह निर्णय बीआरए बिहार विवि की शुक्रवार को हुई परीक्षा बोर्ड की बैठक में लिया गया. इसके अलावा बोर्ड ने पीएचडी कराने के लिए गाइडों की दो-दो सीटें बढ़ा दी हैं. पहले एक असिस्टेंट प्रोफेसर के अधीन एक बार में छह […]
मुजफ्फरपुर: एलएस कॉलेज के स्नातक पार्ट-टू व थ्री की स्थगित परीक्षा अप्रैल में होगी. यह निर्णय बीआरए बिहार विवि की शुक्रवार को हुई परीक्षा बोर्ड की बैठक में लिया गया. इसके अलावा बोर्ड ने पीएचडी कराने के लिए गाइडों की दो-दो सीटें बढ़ा दी हैं. पहले एक असिस्टेंट प्रोफेसर के अधीन एक बार में छह छात्र शोध कराते थे, लेकिन अब आठ छात्र शोध कर सकेंगे. इसी तरह एसोसिएट प्रोफेसर अब आठ की जगह 10 छात्रों को शोध करा सकेंगे. वहीं प्रोफेसर 10 की जगह 12 छात्रों को शोध करा सकते हैं.
एलएस कॉलेज के पार्ट-थ्री के छात्रों की जगन्नाथ मिश्रा कॉलेज में परीक्षा थी. परीक्षा के अंतिम दिन इतिहास के पेपर में नकल को लेकर सेंटर में बवाल हो गया था. इस कारण परीक्षा नहीं हो सकी थी. कुछ ऐसी ही घटना एमपी सिन्हा साइंस कॉलेज में पार्ट-टू के फिजिक्स व केमेस्ट्री की परीक्षा में हुई थी. दोनों सेंटरों पर कॉपी फाड़ने का मामला भी सामने आया था. बैठक की अध्यक्षता वीसी डॉ अमरेंद्र नारायण यादव ने की. बैठक में डीन डॉ रामचन्द्र सिंह, डॉ सदानंद सिंह, डॉ विजेंद्र प्रसाद सिंह, रजिस्ट्रार डॉ अजय कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद थे.
पीएचडी टेस्ट पर हुआ फैसला : पिछले तीन साल से रुके प्री-पीएचडी टेस्ट पर भी परीक्षा बोर्ड में फैसला लिया है. इस संबंध में विभागों काे निर्देश दिया गया है कि वे जल्द से जल्द पूरी रूप-रेखा तैयार कर प्री-पीएचडी टेस्ट कराएं. वर्ष 2013 के प्री-पीएचडी टेस्ट में घोटाला होने के बाद टेस्ट नहीं हुआ. इसमें विवि ने जांच कमेटी बनायी थी, लेकिन रिपोर्ट प्रकाशित नहीं हो सकी.
स्पोर्ट्स छात्रों पर अगली बैठक में होगा विचार : इंटर स्पोर्ट्स के कारण दर्जन भर छात्र स्नातक पार्ट-टू की परीक्षा नहीं दे सके थे. इसको लेकर छात्र विवि में लगातार दौड़-भाग कर रहे थे. लेकिन उनकी मांग पर अबतक कोई फैसला नहीं हो सका. इस पर अगली बैठक में निर्णय लिया लिया जायेगा.
आयुर्वेद के पांच छात्रों के रजिस्ट्रेशन को मंजूरी
आयुर्वेद के पांच छात्रों के रुके रजिस्ट्रेशन पर परीक्षा बोर्ड ने मुहर लगा दी. रेगुलेशन काे दरकिनार करते हुए कॉलेज ने इन छात्रों का नामांकन ले लिया था. इस बीच विवि ने परीक्षा भी ले ली थी, लेकिन विवि ने रजिस्ट्रेशन स्लीप रोक रखा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement