बताया जाता है कि रात को पौने एक बजे मालगाड़ी के आने की सूचना पर गुमटी मैन ने गुमटी को बंद कर दिया. इसी पर कुछ अज्ञात लड़के पहुंचे और गुमटी खोलने को कहा. कर्मी ने कहा कि मालगाड़ी आनेवाली है. इस पर उसके साथ मारपीट करने लगे. इस पर गुमटी मैन वहां से फरार हो गया.
Advertisement
रेल गुमटी बंद करने पर कर्मी को पीटा, तोड़फोड़
मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर-रामदयालुनगर रेलखंड के खबड़ा रेल गुमटी को बंद करने पर गुरुवार की आधी रात को करीब पौने एक बजे कुछ लोगों ने गुमटी मैन के साथ मारपीट की है. वहीं गुमटी में तोड़फोड़ की भी घटना को अंजाम दिया है. सूचना पर आरपीएफ के सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंच जांच-पड़ताल किये. हालांकि, गुमटीमैन ने […]
मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर-रामदयालुनगर रेलखंड के खबड़ा रेल गुमटी को बंद करने पर गुरुवार की आधी रात को करीब पौने एक बजे कुछ लोगों ने गुमटी मैन के साथ मारपीट की है. वहीं गुमटी में तोड़फोड़ की भी घटना को अंजाम दिया है. सूचना पर आरपीएफ के सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंच जांच-पड़ताल किये. हालांकि, गुमटीमैन ने लिखित कोई शिकायत नहीं की. इस कारण प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है.
बताया जाता है कि रात को पौने एक बजे मालगाड़ी के आने की सूचना पर गुमटी मैन ने गुमटी को बंद कर दिया. इसी पर कुछ अज्ञात लड़के पहुंचे और गुमटी खोलने को कहा. कर्मी ने कहा कि मालगाड़ी आनेवाली है. इस पर उसके साथ मारपीट करने लगे. इस पर गुमटी मैन वहां से फरार हो गया.
एक घंटे तक परिचालन रहा ठप
मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेलखंड के ढ़ोली व दुबहां के बीच गुरुवार की रात एक घंटे तक परिचालन ठप रहा. क्राॅसिंग संख्या 75 को पार करते वक्त ट्रक अप लाइन पर खराब हो गया. इसके बाद अप लाइन पूरी तरह ठप हो गया. बाद में इसकी सूचना कंट्रोल को देकर परिचालन को ठप कराया गया.
हालांकि, आनन-फानन में ट्रक को खींच साइड किया गया. इसके बाद रात के साढ़े ग्यारह बजे के बाद परिचालन शुरू हो सका. इससे बरौनी-लखनऊ मेल एक घंटे तक ढ़ोली स्टेशन पर रूकी रही.
नये आरपीएफ थानाध्यक्ष ने संभाला कार्यभार
आरपीएफ के नये इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष वेद प्रकाश वर्मा ने शुक्रवार को अपना कार्यभार संभाल लिया. कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने आरपीएफ पोस्ट के साथ बैरक तक को देखा. साथ ही निवर्तमान इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह से पोस्ट के बारे में डिटेल जानकारियां ली. बता दें कि वेद प्रकाश वर्मा का पिछले दिनों ट्रांसफर कर यहां का नया थानाध्यक्ष बनाया गया था. वे इससे पहले क्राइम कंट्रोल ब्रांच हेड क्वार्टर हाजीपुर में तैनात थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement