मुजफ्फरपुर: कुढ़नी प्रखंड के रतनौली पंचायत में पोखर उड़ाही के काम के दौरान पंचायत के रोजगार सेवक शंभु नाथ सिंह पर जानलेवा कुछ बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया. उसे करीब आधा किलोमीटर तक दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. किसी तरह रोजगार सेवक ने छिप कर अपनी जान बचायी और मोबाइल पर घटना की सूचना प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी जितेंद्र कुमार को दी.
सूचना पर सैकड़ों की संख्या में पंचायत रोजगार सेवक और मनरेगा के कर्मचारी मौके पर पहुंच गये. जख्मी रोजगार सेवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंच गये. देर रात तक रोजगार सेवक व मनरेगा के कर्मचारी और अधिकारी सदर अस्पताल में मौजूद रहे. देर रात तक आरोपित मजदूरों पर प्राथमिकी दर्ज कराने की कवायद जारी है. जख्मी रोजगार सेवक शंभु नाथ सिंह ने बताया कि वह मूल रूप से वैशाली जिले के विद्दूपुर गांव का रहने वाला है. पिछले दो साल से कुढ़नी प्रखंड में रोजगार सेवक के पद पर कार्यरत है.
प्रखंड परिसर में ही सरकारी क्वार्टर में परिवार के साथ रहता है. प्रखंड के रतनौली पंचायत में पोखर उड़ाही का काम चल रहा है. मजदूरों के नेता हमेशा हाजिरी रजिस्टर मांगता रहता है. जिसका वह लगातार विरोध करता आ रहा है. इस बात को लेकर शुक्रवार की शाम करीब दो दर्जन की संख्या में मजदूरों ने एक नेता के बहकावे में आकर उस पर जानलेवा हमला किया. पंचायत रोजगार सेवक पर हमले के आरोपित के गिरफ्तारी के लिए शनिवार को होने वाले एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का सभी 16 प्रखंड के रोजगार सेवक व मनरेगा के कर्मचारी इसका विरोध करेंगे.