मुजफ्फरपुर : आय छुपानेवाले लोगाें पर इनकम टैक्स विभाग 31 मार्च के बाद कार्रवाई करेगा. विभाग को केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल का यह निर्देश प्राप्त हो चुका है. विभाग के संयुक्त आयुक्त मो शादाब अहमद ने कहा कि राज्यमंत्री ने मुजफ्फरपुर के रेंज वन व टू का जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने कहा कि कर छुपानेवाले लोगों पर इनकम टैक्स अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाये. दो दिनों के अंदर वैसे लोग जिन्होंने विभाग से अपनी आय छुपा रखी है,
वे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अपनी आय की घोषणा कर दें. इसके बाद उन्हें मौका नहीं दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि इसके अलावा नोटबंदी के बाद बैंक अकाउंट में ढाई लाख या उससे अधिक रकम जमा करने वाले दस हजार लोगों को नोटिस भेजा गया है. उनमें से बहुत सारे लोगों ने जवाब नहीं दिया है, उनके यहां सर्वे की तैयारी हो रही है. मो शादाब अहमद ने कहा कि 31 मार्च की रात 12 बजे तक इनकम टैक्स आय की घोषणा स्वीकार करेगा. उनके पास सील बंद लिफाफा में कोई भी व्यक्ति अपनी आय की घोषणा कर सकता है. मंत्रालय के निर्देश के अनुसार इसके बाद विभाग की ओर से राहत नहीं दी जायेगी. इनकम टैक्स के नये अधिनियम के तहत बेनामी संपत्ति सील व सख्त कार्रवाई की जायेगी