28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कनुप्रिया नृत्य-नाटिका में गूंजते रहे राधा के सवाल

मुजफ्फरपुर : राधा-कृष्ण की लीलाएं जब भाव नृत्य में प्रस्तुत हुईं, तो दर्शक मुग्ध रह गये. धर्मवीर भारती के प्रबंधात्मक कृति कनुप्रिया पर केंद्रित नृत्य नाटिका में दर्शकों ने भगवान श्रीकृष्ण व राधा के संवाद को नृत्य भावों में ढलते देखा तो लोग तालियां बजाने से नहीं चुके. मौका था संस्कृति मंत्रालय की ओर से […]

मुजफ्फरपुर : राधा-कृष्ण की लीलाएं जब भाव नृत्य में प्रस्तुत हुईं, तो दर्शक मुग्ध रह गये. धर्मवीर भारती के प्रबंधात्मक कृति कनुप्रिया पर केंद्रित नृत्य नाटिका में दर्शकों ने भगवान श्रीकृष्ण व राधा के संवाद को नृत्य भावों में ढलते देखा तो लोग तालियां बजाने से नहीं चुके. मौका था संस्कृति मंत्रालय की ओर से प्रायोजित नृत्य नाटिका कनुप्रिया के मंचन का. नुपूर कलाश्रम की अोर से बुधवार को आम्रपाली ऑडिटोरियम में प्रस्तुत किये गये इस नृत्य नाटिका ने दर्शकों का मन मोह लिया.

उद्घाटन पूर्व कुलपति डॉ रिपुसूदन श्रीवास्तव, पूर्व कुलपति डॉ रवींद्र कुमार रवि, पूर्व उपमेयर विवेक कुमार, डॉ विजया भारद्वाज, एमडीडीएम की प्राचार्य डॉ ममता रानी, एमएसकेबी की प्राचार्य डॉ निर्मला सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता रवींद्र कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. कथक नृत्यांगना डॉ रंजना सरकार के निर्देशन में आयोजित नाटिका में विभिन्न प्रांतों के 35 कलाकार शामिल हुए. नृत्य नाटिका में श्रीकृष्ण के विस्तार में स्त्री संचेतना का अगर योगदान है
तो उसकी स्वीकृति सार्वजनिक रूप से क्यों नहीं हुई, यह भाव नाटिका के केंद्र में रहा. प्रेम व त्याग के परस्पर द्वंद्व राधा की आत्मिक तलाश, सवालों के जवाब व सत्ता को प्रदर्शित करने का प्रयास नाटिका में किया गया था. कार्यक्रम की शुरुआत में नुपूर कलाश्रम के अध्यक्ष डॉ संजय पंकज ने दर्शकों को नाटक के बारे में बताया. कथा क्रम को मीनाक्षी मीनल ने रखा. सूत्रधार की भूमिका में अनुराग मिश्रा, राधा की भूमिका में डॉ रंजना सरकार, अर्जुन की भूमिका में विकास पासवान, स्टेड डिजाइनर असीम सिन्हा की मुख्य भूमिका रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें