मुजफ्फरपुर : नवसंवत्सर व आर्य समाज का स्थापना दिवस पर बुधवार को धूमधाम से समारोह का आयोजन किया गया. जवाहरलाल रोड स्थित आर्य समाज मंदिर में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत प्रभातफेरी से हुई. इसका नेतृत्व डॉ व्यासनंदन शास्त्री व महेश चंद्र प्रसाद ने किया. इसके बाद विश्वकल्याणार्थ वैदिक यज्ञ कर आहूतियां दी गयीं. प्रधान वेदप्रकाश आर्य की अध्यक्षता में सभा आयोजित की गयी. इसे संबोधित करते हुए डॉ व्यासनंदन शास्त्री ने कहा कि चैत शुक्ल प्रतिपदा के दिन से जगत पिता ब्रह्मा ने सृष्टि की रचना की.
इसी तिथि को राष्ट्रधर्म की रक्षा के लिए 1875 को मुंबई में आर्य समाज की स्थापना हुई. इस मौके पर प्रधान वेदप्रकाश आर्य ने वर्तमान युग में नारी पर हो रही प्रताड़ना व आघात पर आधारित नौ स्वरूपों के चित्रों का अनावरण किया. धर्मशीला आर्या व आशा भारती ने आर्य समाज के योगदान पर चर्चा की. इस मौके पर समरजीत आर्य, रविशंकर शास्त्री, सतीशचंद्र प्रसाद, भागवत प्रसाद आर्य, राजीव रंजन, डॉ शैलेंद्र कुमार, डॉ महेश चंद्र प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद थे.