मां दुर्गा की आठ दिवसीय आराधना शुरू
Advertisement
नवरात्र के पहले दिन शैलपुत्री की उपासना
मां दुर्गा की आठ दिवसीय आराधना शुरू भक्तों ने रखा नवरात्र का पर्व, किया फलाह मुजफ्फरपुर : मां की उपासना का पर्व चैत नवरात्र बुधवार से शुरू हो गया. भक्तों ने नवरात्र के पहले दिन बुधवार को कलश स्थापित कर मां की आराधना शुरू की. आठ दिनों वाले नवरात्र के पहले दिन माता के दो […]
भक्तों ने रखा नवरात्र का पर्व, किया फलाह
मुजफ्फरपुर : मां की उपासना का पर्व चैत नवरात्र बुधवार से शुरू हो गया. भक्तों ने नवरात्र के पहले दिन बुधवार को कलश स्थापित कर मां की आराधना शुरू की. आठ दिनों वाले नवरात्र के पहले दिन माता के दो रूपों की पूजा की गयी. प्रथमा व द्वितीया एक ही दिन होने के कारण भक्तों ने कलश स्थापना के बाद मां के पहले रूप शैलपुत्री व दूसरे रूप ब्रह्मचारिणी की पूजा की. वासंतिक नवरात्र की तरह
चैत नवरात्र में मां की उपासना का विशेष फल होने के कारण भक्तों ने पूरे विधि-विधान से मां की उपासना की.
नवरात्र करनेवाले लोगों ने सुबह से शाम तक निर्जला रह कर मां की पूजा की. उसके बाद फलाहार किया. नवरात्र को लेकर कई घरों में भक्ति का माहौल है. सुबह दुर्गासप्तशती के पाठ के बाद लोगों ने मां का आह्वान किया. गुरुवार को मां के चंद्रघंटा रूप की पूजा की जायेगी.
नवरात्र को लेकर शहर के कई मंदिरों में कलश स्थापित कर मां की आराधना शुरू की गयी. शहर के देवी मंदिर, बंगलामुखी मंदिर, बीएमपी स्थित दुर्गा मंदिर, सिकंदरपुर काली मंदिर सहित अन्य मंदिरों में सुबह में कलश स्थापना कर पूजा आरंभ की गयी.
इन मंदिरों में सुबह से शाम तक दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ लगी रही. शाम में यहां बड़ी संख्या में महिलाओं दीप जलाये. इसके अलावा अन्य मंदिरों में पूजन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा.
जय श्रीराम की जयघोष से गूंजा रामनगर
पैसे पर नहीं बनी सहमति, हेिरटेज वाक से पीछे हटा संरचना आर्ट
लेजर शो से दिखाया जायेगा चंपारण सत्याग्रह, सीएम बनेंगे गवाह
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement