होली के बाद से चिकेन पॉक्स ने पसारे पांव
Advertisement
चिकेन पॉक्स की चपेट में कुढ़नी के सौ परिवार
होली के बाद से चिकेन पॉक्स ने पसारे पांव कुढ़नी : पारा चढ़ने के साथ ही चिकेन पॉक्स ने तेजी से पांव पसारना शुरू कर दिया है. तुर्की पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव को इस बीमारी ने अपनी चपेट में ले लिया है. इस गांव के एक सौ घरों में से प्राय: हर घर के लोग […]
कुढ़नी : पारा चढ़ने के साथ ही चिकेन पॉक्स ने तेजी से पांव पसारना शुरू कर दिया है. तुर्की पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव को इस बीमारी ने अपनी चपेट में ले लिया है. इस गांव के एक सौ घरों में से प्राय: हर घर के लोग चिकेन पॉक्स से आक्रांत हो चुके हैं. स्थिति ऐसी है कि एक घर के लोग ठीक से उबर नहीं रहे कि दूसरे घर में यह फैल जाता है. लोगों में त्राहिमाम की स्थिति है. बावजूद स्वास्थ्य महकमा इससे अनजान बना है.
ग्रामीणों ने बताया कि होली के बाद से ही चिकेन पॉक्स से लोग आक्रांत होने लगे. देखते ही देखते यह पूरे गांव में फैल गया है. खासकर बच्चे इसकी चपेट में अधिक संख्या में हैं. लाेगों ने एक-दूसरे के घर आना-जाना भी बंद कर दिया है. बच्चों की स्कूल छूटी हुई है. लोग नीम के पत्ते का उपयोग कर रहे हैं. जिन्हें ज्यादा पीड़ा होती है वे मुजफ्फरपुर जाते हैं. प्रमोद सहनी के घर के कई बच्चे इसकी चपेट में हैं. इनमें गुंजन कुमारी (12), गौरव कुमार(सात वर्ष), रौनक (तीन वर्ष), अर्जुन (10), करण कुमार (10), ममता कुमारी (10), रोहित कुमार(आठ वर्ष), जयशीला कुमारी, प्रेमशीला, पूजा आदि शामिल हैं. जदयू प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार अबोध, प्रमुख पति खुर्शीद आलम, उपमुखिया नवीन कुमार आदि ने पीएचसी प्रभारी को इसकी सूचना दी है.
पीएचसी प्रभारी डॉ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि लक्ष्मीपुर में बड़ी संख्या में लोग चिकेन पॉक्स से आक्रांत है. इसकी सूचना मिलने पर उन्होंने तुर्की स्वास्थ्य उपकेंद्र के चिकित्सक डॉ अशरफ मुख्तार को भेजा गया है. पीएचसी से गुरुवार को डॉक्टरों की टीम जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement