मुजफ्फरपुर : गरमी की धमक के साथ एस्सेल आपूर्ति सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए लगातार जर्जर तार को बदलने का काम कर रहा है. खबड़ा से भगवानपुर पावर सब स्टेशन के बीच एस्सेल ने पुराने जर्जर तार को बदल 700 मीटर में डॉग वायर लगाया है. इससे अब भगवानपुर फीडर से जुड़े इलाके में […]
मुजफ्फरपुर : गरमी की धमक के साथ एस्सेल आपूर्ति सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए लगातार जर्जर तार को बदलने का काम कर रहा है. खबड़ा से भगवानपुर पावर सब स्टेशन के बीच एस्सेल ने पुराने जर्जर तार को बदल 700 मीटर में डॉग वायर लगाया है. इससे अब भगवानपुर फीडर से जुड़े इलाके में गरमी के दिनों में जो बार-बार बिजली तार टूटने से आपूर्ति ठप होती थी.
इस गरमी से वह समस्या अब नहीं रहेगी. कंपनी को आशंका थी कि इस बार भी गरमी में लोड बढ़ने पर खबड़ा से भगवानपुर पीएसएस के बीच तार टूट सकती है. बता दें कि भगवानपुर फीडर से शहर के बीबीगंज समेत पूरा भगवानपुर का इलाका, पताही, यादव नगर से लेकर फरदो गोला एवं आसपास के इलाके की बिजली ठीक हो जायेगी.
भिखनपुरा पीएसएस का बढ़ाया क्षमता : एस्सेल के मुताबिक भिखनपुरा पावर सब स्टेशन की क्षमता को भी बढ़ा दिया गया है. भिखनपुरा पावर सब स्टेशन में 3.15 एमवीए का पावर ट्रांसफॉर्मर लगा था. इससे रामदयालुनगर और टाउन टू फीडर के इलाके में आपूर्ति होती है. इन इलाके में करीब पांच एमवीए तक का लोड रहता है. इससे हमेशा भिखनपुरा फीडर से जुड़े इलाके में लो-वोल्टेज तक की समस्या रहती है. इसे देखते हुए पांच एमवीए का पावर ट्रांसफॉर्मर लगा
दिया है.
इससे गरमी के दिनों में बिना ओवरलोड के फीडर से जुड़े इलाके में आपूर्ति होगी.