बिजली बिल जमा नहीं करने पर कार्रवाई
Advertisement
3049 का कटा कनेक्शन, 62 पर प्राथमिकी
बिजली बिल जमा नहीं करने पर कार्रवाई मुजफ्फरपुर : बिजली बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी (एनबीपीडीसीएल) ने बड़ी कार्रवाई की है. मार्च महीने में जिले के आठ प्रखंड जहां एनबीपीडीसीएल बिजली आपूर्ति करती है. उन इलाके में पांच हजार से अधिक बिजली बिल बकाया रखने वाले 3049 […]
मुजफ्फरपुर : बिजली बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी (एनबीपीडीसीएल) ने बड़ी कार्रवाई की है. मार्च महीने में जिले के आठ प्रखंड जहां एनबीपीडीसीएल बिजली आपूर्ति करती है. उन इलाके में पांच हजार से अधिक बिजली बिल बकाया रखने वाले 3049 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट दिया गया है.
वहीं 62 लोगों के खिलाफ थाने में एफआइआर भी दर्ज करायी गयी है. एनबीपीडीसीएल के कार्यपालक अभियंता छविंद्र कुमार के मुताबिक 31 मार्च तक करीब डेढ़ से दो हजार और एेसे उपभोक्ता है. जिन्हें नोटिस भेज बार-बार बकाया बिल जमा करने को कहा गया है और वे लोग नहीं जमा कर रहे हैं. उन सभी का कनेक्शन काट दिया जायेगा. एनबीपीडीसीएल की यह कार्रवाई अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है. इसका असर भी दिखने लगा है. कंपनी को मार्च महीने में रिकॉर्ड तोड़ राजस्व की वसूली भी हुई है.
बिजली कटने के डर से बकायेदार तेजी से अपना बिल भी जमा करने कंपनी के दफ्तर में पहुंच रहे हैं. कंपनी का लक्ष्य पांच करोड़ रुपये वसूलने का है. जो पूरा होने के करीब है. उन्होंने बताया कि कनेक्शन काटने का अभियान लगातार जारी रहेगा. मार्च के बाद हरेक विद्युत अंचल में एक से दो टीम बना बकायेदारों के कनेक्शन को काटने का काम किया जायेगा.
पूर्वी व पश्चिमी इलाके में कटा सबसे ज्यादा कनेक्शन
जिले के पूर्वी ढ़ाेली, सकरा व पश्चिमी इलाका पारू, साहेबगंज, सरैया में सबसे ज्यादा कनेक्शन काटा गया है. कंपनी के राजस्व पदाधिकारी विवेक सिंह ने बताया कि ढ़ोली विद्युत अंचल में 1236 एवं सरैया विद्युत अंचल में पड़ने वाले इलाके में बुधवार तक 1054 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा गया है. वहीं सरैया में 27 व ढ़ोली में 14 के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी गयी है. कनेक्शन पांच हजार से अधिक बिजली बिल बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं का काटा जा रहा है. इसके अलावा मोतीपुर विद्युत अंचल के अधीन आनेवाले ग्रामीण इलाके में 759 का कनेक्शन काटा गया है. वहीं 21 पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement