17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होम्योपैथी छात्रों ने किया हंगामा

आक्रोश. परीक्षा होने के आठ माह बाद भी विवि ने नहीं निकाला रिजल्ट परीक्षा होने के आठ महीने बाद भी रिजल्ट प्रकाशित नहीं होने से आक्रोशित छात्रों ने विवि में हंगामा िकया. वीसी ने छात्रों को अप्रैल में रिजल्ट निकलने का आश्वासन दिया है. मुजफ्फरपुर : परीक्षा के आठ माह बाद भी होम्योपैथी छात्रों का […]

आक्रोश. परीक्षा होने के आठ माह बाद भी विवि ने नहीं निकाला रिजल्ट

परीक्षा होने के आठ महीने बाद भी रिजल्ट प्रकाशित नहीं होने से आक्रोशित छात्रों ने विवि में हंगामा िकया. वीसी ने छात्रों को अप्रैल में रिजल्ट निकलने का आश्वासन दिया है.
मुजफ्फरपुर : परीक्षा के आठ माह बाद भी होम्योपैथी छात्रों का रिजल्ट नहीं निकला है. इससे गुस्साए आरबीटीएस व मुजफ्फरपुर होम्योपैथ काॅलेज छात्रों ने सोमवार को विवि में प्रदर्शन किया. छात्रों ने एकजुट होकर संबंधित विभाग के कर्मचारियों का घेराव करते जमकर हंगामा मचाया. इसके बाद रजिस्ट्रार कार्यालय में पहुंचकर रिजल्ट प्रकाशन की मांग पर अड़े रहे, लेकिन बात नहीं बनी. इसके बाद छात्र वीसी डॉ अमरेन्द्र नारायण यादव से मिले. उन्होंने आश्वासन दिया कि अप्रैल के मध्य में रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा. इसके बाद छात्र शांत हुए.
पिछले साल जुलाई में हुई थी परीक्षा
बीएचएमएस के चारों साल की परीक्षा पिछले साल जुलाई माह में हुई थी, लेकिन विवि की लापरवाही से अबतक रिजल्ट जारी नहीं हो सका है. फाइनल ईयर के छात्रों का कहना है कि बीपीएससी जल्द ही नियुक्ति की तिथि जारी करने वाला है. ऐसे में अगर रिजल्ट समय से नहीं निकला, तो उनका कॅरियर बर्बाद हो जायेगा. छात्रों ने बताया कि सत्र लगातार पिछड़ रहा है. अगर यही हाल रहा, तो फिर से डिग्री की वैद्यता पर सवाल खड़ा हो जायेगा. इस पर वीसी ने उन्हें आश्वासन दिया कि विवि अप्रैल में रिजल्ट जारी कर देगा. छात्रों ने कहा कि अगर इस बार रिजल्ट को लेकर टालमटोल की गयी, तो आंदोलन किया जायेगा.
विभाग के कर्मचारियों का किया घेराव
वीसी सहित रजिस्ट्रार से मुलाकात कर रिजल्ट प्रकाशन की मांग
मिला आश्वासन, अप्रैल के मध्य में विवि जारी कर देगा रिजल्ट
पैसे के कारण फंसी है मार्क्स फाइल
होम्योपैथी की कॉपियां जांच के लिए दूसरे राज्य में भेजी गयी थीं. बताया जा रहा है कि विवि की आेर से मूल्यांकन समन्वयक को अबतक भुगतान नहीं हो सका है. इस वजह से मार्क्स फाइल विवि को नहीं मिल सकी है. जबतक विवि को मार्क्स फाइल नहीं मिलती है, तबतक रिजल्ट निकलना संभव होता नहीं दिख रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें