विरोध. धोबिया गली का मामला, पाइपलाइन की हालत जर्जर
Advertisement
मटमैला पानी पीने को मजबूर वार्ड-41 के लोग
विरोध. धोबिया गली का मामला, पाइपलाइन की हालत जर्जर मुजफ्फरपुर : वार्ड-41 के धोबिया गली में निगम के नलके से गंदा पानी निकलने को लेकर महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया. स्थानीय निवासी सीमा देवी, कुसुम देवी, राजेश कुमार ने बताया कि पिछले 15 दिनों से नलके से गंदा पानी निकल रहा है. मोहल्ले में करीब […]
मुजफ्फरपुर : वार्ड-41 के धोबिया गली में निगम के नलके से गंदा पानी निकलने को लेकर महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया. स्थानीय निवासी सीमा देवी, कुसुम देवी, राजेश कुमार ने बताया कि पिछले 15 दिनों से नलके से गंदा पानी निकल रहा है.
मोहल्ले में करीब 40 मकान है इसमें अधिकांश लोग इसी पर आश्रित है. नया पाइप लाइन बिछा है लेकिन उससे कनेक्शन नहीं मिल रहा है. हमलोगों का कनेक्शन पुराने पाइप लाइन से है, जब से नया पाइप लाइन बिछने का काम शुरू हुआ है, करीब 15 दिनों से गंदा पानी निकल रहा है. नये पाइप लाइन से कनेक्शन नहीं मिल रहा है. दो सप्ताह से हमलोगों का पूरा जन जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है, कोई देखने वाला नहीं है. इसको लेकर सोमवार को मोहल्लेवासी निगम प्रशासन से इसकी शिकायत करेंगे. वहीं वार्ड पार्षद भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है और नये कनेक्शन के लिए फिर से पैसा जमा कराने की बात कह रहे है. जब कनेक्शन हमने ले रखा है
तो उसी को नये जोड़ा जाये. इस मामले में वार्ड 41 के पार्षद विजय कुमार झा ने बताया कि पुराना पाइप लाइन करीब सौ साल पुराना है, उसकी जगह नया पाइप लाइन बिछ चुका है. उसके ज्वाइंट का काम चल रहा है. नया मोटर पंप भी लग चुका है. दो से तीन दिन में चालू होने की उम्मीद है. निगम का जो कनेक्शन शुल्क है उसे जमा कराने को कहा गया है. जल्द नया पाइप लाइन चालू होगा और लोगों को कनेक्शन मिलेगा. इसके लिए वह स्वयं वह सोमवार को नगर आयुक्त से मिलेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement