मुजफ्फरपुर : बिहार राज्य टी-20 क्रिकेट एकेडमी की ओर से खेले गए फाइनल मैच में विद्यापीठ ने एसएस को हराकर फाइनल पर कब्जा जमाया. फाइनल मैच में मैन आफ द मैच अमन कुमार को मिला. वही बेस्ट बैट्समैन का खिताब रवि रंजन के नाम रहा. बेस्ट बॉलर विद्यापीठ के अमन कुमार को दिया गया.
Advertisement
एसएस को हरा कर विद्यापीठ चैंपियन टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच
मुजफ्फरपुर : बिहार राज्य टी-20 क्रिकेट एकेडमी की ओर से खेले गए फाइनल मैच में विद्यापीठ ने एसएस को हराकर फाइनल पर कब्जा जमाया. फाइनल मैच में मैन आफ द मैच अमन कुमार को मिला. वही बेस्ट बैट्समैन का खिताब रवि रंजन के नाम रहा. बेस्ट बॉलर विद्यापीठ के अमन कुमार को दिया गया. पहले […]
पहले बल्लेबाजी करते हुए एसएस विद्यापीठ ने 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 209 रन बनाये. टीम की ओर से अमन ने 87 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. उनका साथ उदय व निखिल ने देते हुए 18-18 रनों का योगदान दिया. एमपीएस की ओर से असगर ने चार विकेट चटकाये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसएस की शुरुआत बेहद खराब रही. पूरी टीम 110 रन पर ही आल आउट हो गई. टीम के रौशन व आयुष ने 17-17 रनों का योगदान दिया. अन्य कोई बल्लेबाज नहीं चल सका.
वही विद्यापीठ की ओर से निखिल ने तीन, प्रशांत ने दो विकेट चटकाये. इस तरह से विद्यापीठ ने 99 रनों से जीत दर्ज की. पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भूमि सुधार उप समाहर्ता मो शाहजहां, स्वर्ण इंडिया के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार, प्रमोद कुमार मौजूद रहे. इस मौके पर एकेडमी के सचिव रिया गौड़, संजीव कुमार शर्मा, पवन कुमार, गौरव पांडेय, अभिषेक कुमार मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement