Advertisement
वित्तरहित शिक्षक संकट में, सीएम को पता नहीं
मूल्यांकन का बहिष्कार 10वें दिन भी जारी मुजफ्फरपुर : वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोरचा व माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर 10 वें दिन शुक्रवार को भी इंटर की कॉपियों का मूल्यांकन बहिष्कार जारी रहा. धरना सभा के दौरान शिक्षक नेताओं ने कहा कि चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह में मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि देश […]
मूल्यांकन का बहिष्कार 10वें दिन भी जारी
मुजफ्फरपुर : वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोरचा व माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर 10 वें दिन शुक्रवार को भी इंटर की कॉपियों का मूल्यांकन बहिष्कार जारी रहा. धरना सभा के दौरान शिक्षक नेताओं ने कहा कि चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह में मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि देश संकट में है, उनको यह पता नहीं कि उनके राज्य में वित्तरहित शिक्षक उससे भी बड़ी संकट में है.
महासचिव नरेंद्र सिंह ने कहा कि संवेदनहीन सरकार हमारे आंदोलन को कमजोर करना चाहती है, लेकिन हमारा उत्साह व हमारी एकता बढ़ती जा रही है. अध्यक्ष डॉ रामविनोद शर्मा ने कहा कि राज्यव्यापी संघर्ष हमारी एकता को प्रदर्शित कर रहा है. सचिव प्रो दिनेश कुमार ने कहा कि भूखे पेट रहकर ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की ज्योति को प्रज्ज्वलित करने वाले शिक्षकों की चिंता सरकार को नहीं है. प्रवक्ता अनिल कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षक भूखे हैं, इससे बड़ा संकट क्या हो सकता है. अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अबुल कलाम ने कहा कि जब तक हमारी मांग नहीं मानी जाती, आंदोलन जारी रहेगा.
इस मौके पर डॉ पवन कुमार सिंह, प्रो घनश्याम ठाकुर, गोपीवल्लभ, मनोरंजन कुमार, मो साहिद, विनय कुमार, प्रो राजेंद्र राय, प्रो अच्छेलाल पूर्वे, प्रो उपेंद्र कुमार, प्रो विनोद चौधरी, प्रो शंभू प्रसाद सिंह, प्रो बनवारी प्रसाद साह, प्रो सत्यव्रत शास्त्री, प्रो राजेश कुमार, प्रो मनोज चंद्र सिंह, प्रो मिथिलेश यादव, प्रो विमलेंद्र कुमार सिंह, प्रो रामपुकार सिंह, प्रो कामेश्वर प्रसाद सिंह, प्रो दीपक कुमार सिंह, प्रो सतीश कुमार आर्य, प्रो अशोक कुमार, प्रो प्रभात कुमार, प्रो अबुल कलाम, प्रो शहाबुद्दीन, प्रो विश्वनाथ सिंह, प्रो सुखदेव सिंह, प्रो अविनाश मिश्र, प्रो ओबैउर रहमान, प्रो सुनील कुमार, प्रो राजेंद्र पांडेय आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement