दुस्साहस. नपं अध्यक्ष के पति की दुकान पर हुई वारदात
Advertisement
कांटी में फायरिंग, एक को लगी गोली
दुस्साहस. नपं अध्यक्ष के पति की दुकान पर हुई वारदात मुजफ्फरपुर : कांटी पुराना चौक गोला रोड स्थित थोक गल्ला व्यवसायी पैक्स अध्यक्ष पप्पू गुप्ता की दुकान पर गुरुवार की रात करीब आठ बजे बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग की. गोलीबारी में उनके चचेरे भाई मोहन साह गंभीर रूप से जख्मी भी हो गये हैं. […]
मुजफ्फरपुर : कांटी पुराना चौक गोला रोड स्थित थोक गल्ला व्यवसायी पैक्स अध्यक्ष पप्पू गुप्ता की दुकान पर गुरुवार की रात करीब आठ बजे बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग की. गोलीबारी में उनके चचेरे भाई मोहन साह गंभीर रूप से जख्मी भी हो गये हैं. घटना को अंजाम देने के बाद फरार होने के दौरान अपराधियों ने बीस लाख की रंगदारी मांग अपने इरादे का भी खुलासा कर दिया है. पुलिस इस घटना को राजनीतिक वर्चस्व और रंगदारी से जोड़ जांच प्रारंभ कर दिया है.
शुक्रवार की देर शाम करीब 8 बजे पैक्स अध्यक्ष सह थोक गल्ला व्यवसायी नवल किशोर गुप्ता उर्फ पप्पू गुप्ता अपने दुकान पर गये थे. वहां पहले से एक व्यापारी पहुंचा हुआ था. दुकान के बाहर उसकी ग्लैमर बाइक लगी थी. दुकान पर पहुंचने के बाद उन्होंने शटर को गिरवा दिया और हिसाब-किताब करने लगे. इसी बीच उनका चचेरा भाई अमित उर्फ मोहन वहां पहुंचा और दुकान के बाहर कुछ लोगों से बातचीत में मशगूल हो गया
20 मिनट बाद हुई गोलीबारी :
रात 8.20 बजे लाल रंग की अपाचे बाइक पर सवार 25 से 30 वर्ष के दो युवक वहां पहुंचे और पिस्टल से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद वहां भगदड़ मच गयी. अपराधियों की पिस्तौल से निकली दो गोली वहां खड़ी व्यापारी की बाइक की पेट्रोल टंकी को छेदती हुई निकल गयी. वहीं दो गोली में से एक वहां खड़े अमित उर्फ मोहन के दाहिने पैर में लग गयी. गोली चलने की आवाज सुन आसपास के लोग जुटने लगे. लोगों को जुटते देख अपराधी वहां से निकलने का प्रयास करने लगे.
राजनीतिक वर्चस्व में तो नहीं चली गोली! : नवल किशोर गुप्ता उर्फ पप्पू गुप्ता की पत्नी शोभा गुप्ता का कांटी के नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर विगत दस वर्षों से कब्जा है. 2010 में पहली बार वो कांटी नगर पंचायत का अध्यक्ष चुनी गयी थीं. उसके बाद से लगातार अभी तक शोभा गुप्ता अध्यक्ष पद पर विराजमान हैं. इस दौरान राजनीतिक विरोधियों ने कई बार उन्हें अपदस्थ करने की कोशिश की. लेकिन हमेशा ही उन्हें मुंह की खानी पड़ी.
कांटी के राजनैतिक गलियारे में इस घटना को राजनैतिक प्रतिस्पर्धा से जोड़ कर देखा जा रहा है. लोगों का मानना है कि मई माह में होनेवाले नगर पंचायत के चुनाव में पप्पू गुप्ता को रास्ते से हटाने के लिए ऐसी साजिश की गयी होगी. वहीं कुछ लोग इसे रंगदारी के लिए की गयी साजिश भी बताते है. गोलीबारी की घटना से भयभीत कर रंगदारी वसूलने के अपराधियों के मंशा से इनकार भी नहीं किया जा सकता है.
देर रात दर्ज हुआ बयान
अपराधियों की गोली से जख्मी होने के बाद मोहन को स्थानीय लोग पीक अप पर लाद इलाज के लिए बैरिया स्थित मां जानकी अस्पताल ले आये. इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसे खतरे से बाहर बताया है. अस्पताल पहुंची पुलिस देर रात घायल मोहन का बयान दर्ज कर छानबीन प्रारंभ कर दी है.
पहले से घात लगाये थे अपराधी
गोलीबारी करनेवाले अपराधी पप्पू गुप्ता की हत्या के इरादे से वहां पहले से घात लगा उसका इंतजार कर रहे थे. स्थानीय लोगों का कहना है कि पहचान में गड़बड़ी के कारण अपराधियों ने मोहन पर हमला किया. पप्पू व मोहन दाेनों ही चचेरे भाई हैं और दोनों का चेहरा काफी मिलता-जुलता है.
स्थानीय राजकुमार गुप्ता ने बताया कि गोलीबारी करनेवाला लंबे कद का लाल रंग की अपाचे बाइक पर सवार अपराधी पप्पू के आने के पहले से उसकी दुकान के सामने बाइक लगाकर खड़ा था. दुकान से करीब सौ गज पीछे शिवजी साह के दुकान के पास स्पेलेंडर बाइक सवार अपराधी उसको कवर देने के लिए खड़ा था. गोलीबारी करने के बाद दोनों बाइक पर सवार अपराधी पिस्तौल लहराते छिन्नमस्तिका मंदिर की ओर फरार हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement