नगर निगम. एक मार्च के बाद की योजनाओं पर रोक के बावजूद हो रहे निर्माण का नहीं होगा भुगतान
Advertisement
मेयर ने जलकार्य व अन्य योजनाओं पर लगायी रोक
नगर निगम. एक मार्च के बाद की योजनाओं पर रोक के बावजूद हो रहे निर्माण का नहीं होगा भुगतान मुजफ्फरपुर : मेयर वर्षा सिंह ने एक मार्च के बाद की पानी पाइप लाइन व निगम मद की सभी योजनाओं पर रोक लगाने का निर्देश नगर आयुक्त को दिया है. इसमें कहा है कि मेयर व […]
मुजफ्फरपुर : मेयर वर्षा सिंह ने एक मार्च के बाद की पानी पाइप लाइन व निगम मद की सभी योजनाओं पर रोक लगाने का निर्देश नगर आयुक्त को दिया है. इसमें कहा है कि मेयर व सशक्त स्थायी समिति के अनुमोदन के बिना जलकार्य से संबंधित व नगर निगम मद की योजनाओं का एक दर्जन से अधिक कार्यादेश निकला है, उस पर अविलंब रोक लगाते हुए भुगतान पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने निर्णय लिया गया है. जलकार्य संबंधित अन्य योजनाएं, जिनका पत्र अबतक नहीं मिला है,
उन सभी योजनाओं के कार्यान्वयन पर तत्काल रोक लगाएं. मेयर ने कहा है कि बुडको द्वारा जिन वार्डों में काम कराया जाना है, वहां नगर निगम की ओर से काम कराया जा रहा है. इस पर सरकार की ओर से रोक लगी है. वहीं वार्ड संख्या 42 में जलकार्य की योजनाओं पर रोक के बावजूद काम हो रहा है. इसके भुगतान पर रोक लगायी जाती है.
घिरनी पोखर सब्जी मंडी के टेंडर पर रोक, होगी विभागीय वसूली : घिरनी पोखर सब्जी मंडी के टेंडर पर मेयर ने रोक लगाते हुए सब्जी मंडी की विभागीय वसूली का निर्देश नगर आयुक्त को दिया है. इसमें कहा है कि पूर्व से घिरनी पोखर सब्जी मंडी की विभागीय वसूली होती रही है और वर्तमान में वसूली अच्छी हो रही है. वहीं घिरनी पोखर सब्जी मंडी में
मार्केट काॅम्पलेक्स बनाने का प्रस्ताव है. जब मेयर को सब्जी मंडी की वसूली का काम टेंडर से होने की सूचना मिली, तो मेयर ने यह निर्देश नगर आयुक्त को दिया. इसमें कहा कि जब सब्जी मंडी से विभागीय वसूली अच्छी हो रही है, तो ऐसे में इसी प्रक्रिया को बरकरार रखते हुए अविलंब टेंडर की प्रक्रिया को रोक लगाने का निर्देश दिया जाता है.
सात दिन में एक करोड़ वसूली का लक्ष्य: वित्तीय वर्ष समाप्ति में अब सात दिन शेष बचे हैं. ऐसे में नगर आयुक्त ने राजस्व वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया है. वरीय टैक्स दारोगा अशोक कुमार सिंह ने सभी तहसीलदारों के साथ राजस्व वसूली को लेकर बैठक की. इसमें अगले सात दिनों के अंदर एक करोड़ रुपये वसूली का निर्देश दिया. इसमें स्टॉल से कम से कम दस लाख वसूली का लक्ष्य निर्धारित किया गया.
पिछले साल की अपेक्षा जीडी और मोबाइल टावर व केबुल को छोड़ लगभग सभी जगहों से वसूली अच्छी है. अबतक 14 करोड़ रुपये की वसूली हो चुकी है, जो पिछले साल की तुलना में बेहतर है.
27 मार्च को सशक्त स्थायी समित की बैठक में सुपर शकर मशीन की खरीदारी पर होगा निर्णय
मेयर वर्षा सिंह ने 27 मार्च को सशक्त स्थायी समिति की बैठक बुलायी है. इसमें सुपर शकर मशीन की खरीदारी सहित शहर के विकास व साफ-सफाई के प्रस्ताव पर निर्णय लिया जायेगा. इसको लेकर मेयर ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर कहा है कि बैठक से संबंधित सूचना सभी सदस्यों व पदाधिकारी को दी जाये. निगम प्रशासन ने समय पर सुपर शकर मशीन आपूर्ति नहीं किये जाने पर आपूर्तिकर्ता एजेंसी सुप्रीम इंटरप्राइजेज के वर्कऑर्डर को कैंसिल कर दिया था. इसको लेकर एजेंसी ने निगम प्रशासन को आवेदन पत्र दिया है, जिस पर समिति की बैठक में निर्णय होगा.
चिल्ड्रेन पार्क में पंप गृह निर्माण की स्वीकृति
मेयर ने वार्ड 22 के अंतर्गत स्थित चिल्ड्रेन पार्क लगाये गये मिनी सबमरसेबल पंप के लिए विभागीय रूप से पंपगृह निर्माण की स्वीकृति देते हुए नगर आयुक्त को अविलंब कार्रवाई का निर्देश दिया है. इसमें कहा है कि पंप लगने के बाद जलापूर्ति सुचारू रूप से चल रही है, लेकिन पंपगृह नहीं होने के कारण परेशानी हो रही है.
निगम मद से दस सड़क व नालों का होगा निर्माण
शहर के दस वार्डों में सड़क-नाला निर्माण निगम मद से अविलंब कराने को लेकर मेयर ने नगर आयुक्त काे निर्देश दिया है. इसमें उक्त योजनाओं का प्राक्कलन अविलंब तैयार करते हुए विभागीय प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की स्वीकृति दी है. इसमें वार्ड 3 में रंग गली में नाला मरम्मत व नाला निर्माण, वार्ड 14 में सिकंदरपुर गुप्ता टिंबर से रामकिशोर सिंह के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण, वार्ड 31 में सिद्धार्थपुरम लेन नंबर दो पीसीसी सड़क निर्माण,
33 में नीम चौक मदीना गली में नाला पर स्लैब, 34 में बैंकर्स कॉलोनी में एजाज के घर से जक्की के घर तक सड़क नाला व हबीब के घर से मुन्ना के घर तक सड़क-नाला, वार्ड 38 में चकबासु फरजद अली लेन में पीसीसी सड़क व आरसीसी नाला तथा अरुण शर्मा के घर से नंदलाल गुप्ता के घर तक नाला-स्लैब, वार्ड 44 में नवाब रोड भया माई स्थान मंदिर होते हुए डॉ डीएन चौधरी के घर तक पीसीसी सड़क व आरसीसी नाला, वार्ड 42 में राज कुमार के घर से विनोद पाठक के घर तक पीसीसी सड़क व आरसीसी नाला का निर्माण कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement