17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीओ ने दिये पैसे, तो हुआ मुनिया का दाह संस्कार

मातम. मुनिया देवी के निधन से चैनपुर गांव के लोग हुए शोकाकुल, विधायक सहित कई जनप्रतिनिधियों ने दी श्रद्धांजलि शहीद जुब्बा सहनी के परिवार की सदस्य मुनिया देवी का अंतिम संस्कार हो गया. मीनापुर : मुनिया के निधन की सूचना मिलते ही बीडीओ संजय कुमार सिन्हा गुरुवार की सुबह आठ बजे ही चैनपुर पहुंच गये. […]

मातम. मुनिया देवी के निधन से चैनपुर गांव के लोग हुए शोकाकुल, विधायक सहित कई जनप्रतिनिधियों ने दी श्रद्धांजलि

शहीद जुब्बा सहनी के परिवार की सदस्य मुनिया देवी का अंतिम संस्कार हो गया.
मीनापुर : मुनिया के निधन की सूचना मिलते ही बीडीओ संजय कुमार सिन्हा गुरुवार की सुबह आठ बजे ही चैनपुर पहुंच गये. इस दौरान उन्होंने कबीर अंत्येष्टी योजना के तहत तीन हजार रुपये दिये. पूछा कि अंतिम संस्कार में कुल कितना खर्च आयेगा. इस पर परिजनों ने बताया कि दस हजार. उन्होंने अपने मद से सात हजार रुपये अलग से दिये. इसके बाद वे चले गये. वहीं डीलर ने पचास किलो चावल दिया.
पांच सौ एक रुपये में दी आग
महदेइया बागमती पुरानी धारा के किनारे मुनिया का पोता लुकार लेकर खड़ा था, लेकिन मिश्रीलाल मल्लिक दो सौ एक रुपये में आग देने को तैयार नहीं था. बाद में मुखिया अजय सहनी के हस्तक्षेप के बाद पांच सौ एक रुपये में मामला सुलझाया.
फेसबुक देख कर मुनिया के अंतिम संस्कार में पहुंचा देवेंद्र:
अमर शहीद जुब्बा सहनी के गांव चैनपुर के रहनेवाले देवेंद्र कुमार को पता नहीं की मुनिया का निधन हो गया है. वह गंजबाजार के कॅरियर कोचिंग सेंटर मे पढ़ाई करने आया था. वह बारहवीं का तेजतर्रार छात्र है. फेसबुक खोलने के बाद देखा कि मुनिया अब इस दुनिया में नहीं है. वह पढ़ाई को बीच में ही छोड़ कर चैनपुर के लिए प्रस्थान कर गया. वह सीधे श्मशान पहुंचा. वहां पर मुनिया के दाह संस्कार के लिए किये जा रहे व्यवस्था में सहयोग किया.
जनप्रतिनिधियों ने जताया शोक:
शहीद जुब्बा सहनी की पतोहू मुनिया देवी के निधन पर जन कल्याण संघर्ष मोरचा के अध्यक्ष सह युवा राजद नेता अमित साह ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने सरकार से प्रखंड के सरकारी कार्यालयों, संस्थान समेत स्कूल बंद करने की मांग की है. वही अंत्येष्टि स्थल पर मुनिया का भव्य स्मारक बनाने की भी मांग की है. राजद के प्रखंड अध्यक्ष उमाशंकर सहनी, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष पंकजकिशोर पप्पू ने भी शोक प्रकट किया है.
पीएमसीएच से स्वस्थ हो कर लौटी थी, मंगलवार की रात बिगड़ गयी थी तबीयत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें