24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीपों से जगमगाया कलेक्ट्रेट खेल मैदान में आतिशबाजी

आयोजन. उत्सवी माहौल में मना ‘बिहार दिवस’ समारोह मुजफ्फरपुर : समाहरणालय परिसर में बुधवार को उत्सवी माहौल था. दिन की शुरुआत भारत माता नमन स्थल पर शंखनाद से हुआ. आइजी, डीएम, एसएसपी, डीडीसी सहित अन्य अधिकारियों ने गुब्बारे उड़ा कर शांति के संदेश दिये. तो शाम में पूरा परिसर दीपों की टिमटिमाती रोशनी से जगमग […]

आयोजन. उत्सवी माहौल में मना ‘बिहार दिवस’ समारोह

मुजफ्फरपुर : समाहरणालय परिसर में बुधवार को उत्सवी माहौल था. दिन की शुरुआत भारत माता नमन स्थल पर शंखनाद से हुआ. आइजी, डीएम, एसएसपी, डीडीसी सहित अन्य अधिकारियों ने गुब्बारे उड़ा कर शांति के संदेश दिये. तो शाम में पूरा परिसर दीपों की टिमटिमाती रोशनी से जगमग हुआ. मुख्य द्वार के सामने रंगोली के माध्यम से बिहार के प्रतीक चिह्न को धरातल पर उतारा गया. मौका था बिहार दिवस समारोह का.
शहीद खुदीराम बोस मैदान में भी तैयारी कम न थी. देर शाम यहां अधिकारियों व आम लोगों की मौजूदगी में जम कर आतिशबाजी हुई. कवियों ने हास्य-व्यंग के तीर छोड़ कर लोगों को गुदगुदाया. तो कलाकारों ने गीत-संगीत से भी लोगों को बांधे रखा. इससे पूर्व सुबह में बीबी कॉलेजिएट से स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली, जो मोतीझील, तिलक मैदान रोड, सरैयागंज टावर, कंपनीबाग होते हुए समाहरणालय परिसर पर आकर समाप्त हुआ. आइजी, डीएम सहित अन्य अधिकारियों ने डॉ राजेंद्र प्रसाद, डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण पर किया. फिर दीप प्रज्जवलित कर समारोह की आधिकारिक शुरुआत की.
अंतिम व्यक्ति तक पहुंचायें योजनाओं का लाभ. डीएम धर्मेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना व शराबबंदी का जिक्र किया. कहा, सात निश्चय योजना का मकसद विकसित बिहार तैयार करना है. अधिकारियों व कर्मचारियों को चाहिए कि वे इन योजनाओं को धरातल में उतारने में मदद करें. साथ ही अन्य जो लोक कल्याणकारी योजनाएं चल रही है, उसका लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इसे सुनिश्चित करायें.
आदर्श चुने व उनकी अच्छाइयों को आत्मसात करें. आइजी सुनील कुमार ने कहा कि बिहार का गौरवशाली इतिहास रहा है, खासकर शिक्षा के जगह में. हम सब का प्रयास होना चाहिए कि वह गौरवशाली इतिहास पुन: लौट कर आये. उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि वे महापुरुषों में से किसी एक को अपना आदर्श चुन लें. उनकी अच्छाइयों को आत्मसात कर लें. आइजी ने समाहरणालय परिसर से स्कूली बच्चों की साइकिल रैली को भी हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें