Advertisement
मोतीपुर बीइओ को अंतिम मौका
मुजफ्फरपुर : फर्जी टीइटी शिक्षकों पर कार्रवाई को लेकर विभाग की हलचल बढ़ गयी है. जिला से लेकर राज्य स्तर तक हड़कंप मचा है, जबकि मोतीपुर प्रखंड के चिह्नित शिक्षकों पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं हो सकी है. इसके लिए विभाग से बार-बार आदेश भी जारी किया गया. डीपीओ स्थापना जियाउल होदा खां ने […]
मुजफ्फरपुर : फर्जी टीइटी शिक्षकों पर कार्रवाई को लेकर विभाग की हलचल बढ़ गयी है. जिला से लेकर राज्य स्तर तक हड़कंप मचा है, जबकि मोतीपुर प्रखंड के चिह्नित शिक्षकों पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं हो सकी है. इसके लिए विभाग से बार-बार आदेश भी जारी किया गया. डीपीओ स्थापना जियाउल होदा खां ने बताया कि फर्जी शिक्षकों पर कार्रवाई के लिए बीइओ मोतीपुर को अंतिम मौका दिया गया है. शुक्रवार को दोपहर 12 बजे तक फर्जी शिक्षकों पर एफआइआर करा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें, अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए निदेशालय को पत्र लिखा जायेगा.
जिले के 10 प्रखंडों में चिह्नित 335 फर्जी शिक्षकों की लिस्ट में मोतीपुर प्रखंड के नौ फर्जी शिक्षक भी शामिल हैं. नवंबर 2016 में ही डीएम ने सभी चिह्नित शिक्षकों की बरखास्तगी, एफआइआर व रिकवरी का आदेश दिया था. अन्य प्रखंडों ने कुछ कार्रवाई की लेकिन मोतीपुर में लापरवाही सामने आयी. यहां तक कार्रवाई की रिपोर्ट के साथ गुरुवार को डीपीओ स्थापना ने सभी बीइओ को बुलाया, तो उसमें बीइओ की बजाय उनके प्रतिनिधि पहुंचे जरूर लेकिन खाली हाथ. उनके पास कार्रवाई की कोई रिपोर्ट नहीं थी. डीपीओ स्थापना ने बताया कि बार-बार कहने के बाद भी बीइओ द्वारा लापरवाही बरती जा रही है. बीइओ को अंतिम चेतावनी दी गयी है, फर्जी शिक्षकों पर कार्रवाई करें अन्यथा विभाग उनके खिलाफ कार्रवाई करेगा.
सरकार व विभाग के दबाव के बाद भी फर्जी टीइटी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई के मामले में अधिकारियों की लापरवाही जारी है. गुरुवार को बीबी कॉलेजिएट में सभी बीइओ को कार्रवाई की रिपोर्ट के साथ बुलाया गया था. विभाग ने फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद चिह्नित शिक्षकों के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है, लेकिन अन्य कार्रवाई के मामले में स्थिति काफी खराब है. जिले के 10 प्रखंडों में 335 शिक्षकों का टीइटी रिजल्ट फर्जी पाया गया है.
डीपीओ स्थापना जियाउल होदा खां ने बताया कि विभिन्न प्रखंडों के 316 शिक्षकों के खिलाफ संबंधित थाने में एफआइआर दर्ज करा दी गयी है, जबकि 116 शिक्षकों की बरखास्तगी हो चुकी है. रिकवरी के मामले में कहीं से भी कोई रिपोर्ट नहीं मिली है. डीपीओ ने बताया कि सभी बीइओ को फर्जी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट देने को कहा गया है. एफआइआर व बरखास्तगी के बाद वेतन रिकवरी की कार्रवाई भी शुरू की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement