पुलिस घटना की जांच कर रही है. बताया जाता है कि बोचहां के करणपुर दक्षिणी गांव निवासी संजय झा शाम में न्यू मार्केट स्थित अपने ग्राहक सेवा केंद्र को बंद कर घर लौट रहे थे. इसी दौरान बोचहां थाना से करीब सौ गज की दूरी पर पीछे से ओवरटेक कर बाइक पर सवार तीन हथियारबंद अपराधियों ने उन्हें रोक लिया एवं उनके पैर में गोली मार कर उनकी जेब से 18 हजार रुपये नगदी समेत लैपटॉप व मोबाइल लूट ली. घटना की सूचना पर बोचहां थाना अध्यक्ष धनंजय शर्मा ने घायल संजय झा को पीएससी में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया.
Advertisement
सीएसपीकर्मी को गोली मार कर 18 हजार लूटे
बोचहां: बोचहां थाना से सौ गज की दूरी पर बाइक सवार तीन हथियारबंद अपराधियों ने एसबीआइ के ग्राहक सेवा केंद्रकर्मी को गोली मार कर 18 हजार रुपये नगद व लैपटॉप लूट लिये. घटना शाम करीब साढ़े छह बजे उस वक्त हुई, जब सीएससी संजय झा बोचहां न्यू मार्केट पर से ग्राहक सेवा केंद्र को बंद […]
बोचहां: बोचहां थाना से सौ गज की दूरी पर बाइक सवार तीन हथियारबंद अपराधियों ने एसबीआइ के ग्राहक सेवा केंद्रकर्मी को गोली मार कर 18 हजार रुपये नगद व लैपटॉप लूट लिये. घटना शाम करीब साढ़े छह बजे उस वक्त हुई, जब सीएससी संजय झा बोचहां न्यू मार्केट पर से ग्राहक सेवा केंद्र को बंद कर अपने घर लौट रहे थे. घायल संजय झा को बोचहां पीएससी में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. हालांकि उसका इलाज एक निजी अस्पताल में हो रहा है.
बोचहां पीएससी में इलाज कर रहे डॉक्टरों अजीत कुमार ने बताया कि सीएससी कर्मी के बायें पैर में गोली लगी है एवं गोली पैर के आर-पार हो गयी है. उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है. हालांकि घायल संजय झा का इलाज किसी निजी क्लीनिक में कराया जा रहा है. बोचहा थानाध्यक्ष धनंजय शर्मा ने बताया कि पैर में गोली मार कर लूटपाट की घटना हुई है. अपराधी पहले से घात लगा कर बैठे थे. जल्द ही घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement