औराई के मधुवन प्रताप गांव में हुई घटना
Advertisement
सात साल की बच्ची को पटक कर मार डाला
औराई के मधुवन प्रताप गांव में हुई घटना औराई : सरहंचिया पंचायत के मधुवन प्रताप गांव में शुक्रवार की सुबह एक व्यक्ति ने मना करने के बाद भी पूजा हाेता देख गुस्से में पड़ोसी की बच्ची की पीट कर जान ले ली. मृतका नकुल सहनी की सात वर्षीया पुत्री ज्योति कुमारी थी. इस मामले में […]
औराई : सरहंचिया पंचायत के मधुवन प्रताप गांव में शुक्रवार की सुबह एक व्यक्ति ने मना करने के बाद भी पूजा हाेता देख गुस्से में पड़ोसी की बच्ची की पीट कर जान ले ली. मृतका नकुल सहनी की सात वर्षीया पुत्री ज्योति कुमारी थी. इस मामले में नकुल ने पड़ोसी रामप्रीत सहनी पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. ग्रामीणों की पिटाई से जख्मी आरोपित का इलाज पुलिस हिरासत में पीएचसी में कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, नकुल सहनी के घर शुक्रवार को बाबा बकतौर की पूजा होनी थी. पड़ोसी रामप्रीत सहनी ने नकुल को पूजा करने से मना किया था. उसका कहना था कि इससे काफी शोर होता है. बावजूद पूजा की तैयारी होता देख वह आपा खो बैठा. वह नकुल के घर पहुंच गया. वहां पूजा स्थल पर नकुल की पुत्री ज्योति खड़ी थी. रामप्रीत ने
ज्योति को दोनों हाथों से उठा कर जमीन पर पटकना शुरू कर दिया. शोर हाेने पर जब तक पड़ोसी पहुंचते, ज्योति ने तड़प कर दम तोड़ दिया. ग्रामीणों ने रामप्रीत को पकड़ लिया. उसकी जम कर पिटाई कर दी. इसके बाद पुलिस को सूचना दी. थानाध्यक्ष रामकुमार प्रसाद, एसआइ लालदेव राम पहुंच कर रामप्रीत को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पिटाई से जख्मी आरोपित का इलाज पीएचसी में कराया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement