12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोचहां बीडीओ से मांगा जवाब

विकास की राशि डंप करने का मामला एक दर्जन योजना मद में पड़ी है करोड़ों की राशि मुजफ्फरपुर : सामाजिक सुरक्षा व विकास मद की राशि डंप रखने पर डीएम धर्मेंद्र सिंह ने बोचहां के बीडीओ को कड़ा निर्देश देते हुए जवाब मांगा है. डीएम साफ तौर पर कहा है कि अनावश्यक रूप से विभिन्न […]

विकास की राशि डंप करने का मामला

एक दर्जन योजना मद में पड़ी है करोड़ों की राशि
मुजफ्फरपुर : सामाजिक सुरक्षा व विकास मद की राशि डंप रखने पर डीएम धर्मेंद्र सिंह ने बोचहां के बीडीओ को कड़ा निर्देश देते हुए जवाब मांगा है. डीएम साफ तौर पर कहा है कि अनावश्यक रूप से विभिन्न मदों का पैसा रोकड़ बही में रखा गया है. इसका कोई औचित्य नहीं है. राशि किस उद्देश्य से खाते में रखी हुई है, इसे स्पष्ट करने को कहा है. मासिक समीक्षा की चर्चा करते हुए खाते में पड़ी राशि पर गंभीर आपत्ति जताते डीएम ने निर्देश दिया है कि राशि का व्यय सुनिश्चित करें, अथवा राशि काे संबंधित मद में जमा कर रिपोर्ट दें. गौरतलब है कि प्रखंड में आपदा, ग्राम कचहरी, जनगणना, मुख्यमंत्री आवास, कालाजार,
कल्याण छात्रवृत्ति एसजीआरवाइ, मुख्यमंत्री महादलित योजना, कब्रिस्तान घेराबंदी, प्रधान मंत्री मध्यान भोजन, पैक्स निर्वाचन, कृषि इनपुट वृद्धावस्था पेंशन, पंचायत निर्वाचन, समाजिक सुरक्षा पेंशन, श्रम रोजगार के मद में लाखों में राशि पड़ी हुई, जबकि वित्तीय साल समाप्त होने में कुछ दिन बचे हुए हैं.
इन बिंदुओं पर जवाब-तलब
आपदा मद में 1282434 राशि पड़ी हुई है, जबकि आपदा का कार्य अंचल स्तर से होता है.
जनगणना का कार्य अंचल से होता है, जबकि 997660 राशि प्रखंड में रखा है
ग्राम कचहरी की 1411506 राशि हैं. इससे स्पष्ट है कि ग्राम कचहरी के लिए दी गयी राशि की उपयोगिता नहीं है.
मुख्यमंत्री कन्या विवाह का पैसा रहने के बाद भी लाभुक को राशि नहीं दी गयी है
कृत्रिम गर्भाधान की राशि प्रखंड मुख्यालय में रखने का औचित्य नहीं है
वृद्धावस्था पेंशन में 12690800 राशि पड़ी हुई है. इससे स्पष्ट होता है कि पंचायत स्तर पर दी राशि का समायोजन नहीं किया गया है.
बिहार शिक्षा परियोजना की 393287 पड़ी है. राशि किस उद्देश्य से रखी गयी है, स्पष्ट करें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें