मुजफ्फरपुर : आरक्षण के पेच के कारण जिला होमगार्ड की बहाली का रिजल्ट फंस गया है. फाइनल रिजल्ट का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों का इंतजार इस पेच के कारण कुछ और लंबा हो गया है. महिला अभ्यर्थी 2015 के मानक के आधार पर 25 प्रतिशत आरक्षण की मांग कर रहे है. वहीं जिला होमगार्ड संघ 2011 के मानक के आधार पर 10 प्रतिशत आरक्षण के आधार पर रिजल्ट निकालने की तैयारी में था. महिला अभ्यर्थियों के 25 प्रतिशत आरक्षण की मांग को देखते हुए होमगार्ड कमांडेंट हरेंद्र कुमार सिंह ने पटना स्थित मुख्यालय पत्र लिख मामले को सुलझाने में मदद मांगी है. वहां से निर्देश मिलने के बाद फाइनल रिजल्ट प्रकाशित किया जायेगा.
Advertisement
आरक्षण के पेच में फंसा होमगार्ड का रिजल्ट
मुजफ्फरपुर : आरक्षण के पेच के कारण जिला होमगार्ड की बहाली का रिजल्ट फंस गया है. फाइनल रिजल्ट का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों का इंतजार इस पेच के कारण कुछ और लंबा हो गया है. महिला अभ्यर्थी 2015 के मानक के आधार पर 25 प्रतिशत आरक्षण की मांग कर रहे है. वहीं जिला होमगार्ड संघ […]
होमगार्ड सूत्रों की माने तो 2011 में होमगार्ड बहाली के लिए फार्म निकाला गया था. उस समय 10 प्रतिशत ही आरक्षण था. बहाली की प्रक्रिया पूरी होते- होते पांच साल लग गये. इस बीच बिहार सरकार ने आरक्षण को 10 प्रतिशत से बढ़ा कर 25 प्रतिशत कर दिया. अगर नियम से रिजल्ट प्रकाशित किया जाता है तो 2011 के मानक पर ही अधिकारी को रिजल्ट प्रकाशित करना होगा.
2011 के मानक के आधार पर महिलाओं को है 10% आरक्षण
जिला होमगार्ड ने
पटना मुख्यालय
को लिखा पत्र
तीन का हुआ मेडिकल
होमगार्ड बहाली के मेडिकल में धांधली का आरोप लगाने वाले तीन अभ्यर्थियों का डीएम के निर्देश पर जिला होमगार्ड के द्वारा दुबारा मेडिकल कराया गया. दो मेडिकल में फेल हो गया. जबकि एक को डॉक्टरों की टीम ने फिट घोषित कर दिया. मेडिकल फिट होने के बाद उसको भी फाइनल मेधा सूची के लिए चयनित अभ्यर्थियों की श्रेणी में शामिल कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement