मुजफ्फरपुर : नशा पान कर उत्पात मचानेवालों पर नजर रखने के लिए गठित टीम गुरुवार की रात विशेष अभियान चलाकर सात लोगों को गिरफ्तार किया, वहीं कल्याणीबाड़ा के खाली मैदान से नौ बोतल विदेशी शराब की भी बरामदगी की है. गुरुवार की रात एसएसपी विवेक कुमार को नगर थाना के कल्याणी बाड़ा,आश्रम घाट,गुदरी रोड सहित कई जगहों पर मिलावटी ताड़ी सेवन की जानकारी मिली थी.
इस जानकारी के बाद उन्होंने सहायक पुलिस अधीक्षक कान्तेश मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर छापेमारी का निर्देश दिया. गठित टीम में नगर थानाध्यक्ष केपी सिंह, सिकंदरपुर आेपी अध्यक्ष मो. शफीर आलम,दारोगा वानेश्वर किश्कू के साथ टाइगर मोबाइल के जवानों को शामिल किया गया. टीम में शामिल पुलिस अधिकारी और जवान सबसे पहले कल्याणी गुदरी रोड में छापेमारी की. पुलिस को जीप को देखते ही वहां मिलावटी ताड़ी का सेवन कर रहें लोग भागने लगे. पुलिस ने खदेड़ कर तीन लोगों को पकड़ा. पूछताछ में हिरासत में लिये गये लोगों ने अपना नाम प्रमोद कुमार,सुजीत मल्लिक और सियाराम महतो बताया.
सभी अमर सिनेमा रोड स्थित हाथी चौक के रहनेवाले हैं. ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच करने पर तीनों के नशे में होने की पुष्टि हुई. लौटने के दौरान पुलिस टीम कल्याणीबाड़ा वसंती गली स्थित एक खाली मैदान से विदेशी शराब की नौ बोतल भी बरामद किया. रात साढ़े दस बजे पुलिस टीम को अखाड़ाघाट स्थित आश्रम घाट के पास कुछ लोगों के जुटने और नशापान करने की जानकारी मिली. छापेमारी के क्रम में पुलिस टीम वहां से चार लोगों को हिरासत में लिया. जांच में सभी के नशे में होने की पुष्टि हुई. पूछताछ में चारों ने अपना नाम क्रमश: गुड्डु सहनी,गोविंद कुमार,राजेंद्र सहनी,शिवजी महतो बताया. नशे की हालत में गिरफ्तार सभी सात लोगों के विरुद्ध नयी उत्पाद नीति 2016 के तहत केस दर्ज कर जेल भेजने के कवायद में लग गयी है.