गोली आने के स्रोत का पता लगायेगी पुलिस
Advertisement
आरोपित अनिल ओझा समेत अन्य से होगी पूछताछ
गोली आने के स्रोत का पता लगायेगी पुलिस गोली के बारे में जानकारी छुपाने की भी जांच शुरू जांच अधिकारी से एएसपी ने मांगी फाइल मुजफ्फरपुर : विवि कम्युनिटी हॉल से पाक ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के गोली बरामदगी मामले में पुलिस अनिल ओझा सहित अन्य आरोपितों से पूछताछ करेगी. इसी के सहारे गोली मुहैय्या करानेवालों तक […]
गोली के बारे में जानकारी छुपाने की भी जांच शुरू
जांच अधिकारी से एएसपी ने मांगी फाइल
मुजफ्फरपुर : विवि कम्युनिटी हॉल से पाक ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के गोली बरामदगी मामले में पुलिस अनिल ओझा सहित अन्य आरोपितों से पूछताछ करेगी. इसी के सहारे गोली मुहैय्या करानेवालों तक पहुंचने की कोशिश करेगी. चार साल पहले छात्र नेता शमीम खान हत्याकांड के बाद विवि कम्युनिटी हॉल में छापेमारी के दौरान उक्त गोली की बरामदगी की गयी थी. मामले के खुलासे के बाद एसएसपी विवेक कुमार अनिल ओझा सहित अन्य आरोपियों से इस मामले में पूछताछ का निर्देश दिया है. नगर डीएसपी आशीष आनंद को ये निर्देश दिया गया है.
एएसपी ने शुरू की जांच. इधर, एएसपी राजीव रंजन पाकिस्तानी गोली बरामदगी मामले में पुलिस की लापरवाही का जांच शुरू कर दी है. उन्होंने गुरु वार को विवि के प्रभारी थानेदार
पाकिस्तानी गोली मिलने
व कांड के अनुसंधानक जवाहर कुमार सिंह से कांड से जुड़ी फाइल और जांच रिपोर्ट तलब किया है. इस दौरान ये बात सामने आयी कि एफएसल की रिपोर्ट चार साल पहले नवंबर 2013 में ही आ गयी थी. इसके बाद कांड में कई अनुसंधानक प्रतिनियुक्त किये गये, लेकिन किसी ने भी इस रिपोर्ट की गंभीरता को समझने की कोशिश नहीं की.
गोली मामले में खूफिया विभाग भी सतर्क. विवि कम्युनिटी हाल से मिली गोली का पाक ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बनी हुई होने की बात सामने आने के बाद खुफिया विभाग भी सतर्क हो गया है. बताया जाता है कि खुफिया अधिकारी इस मामले में पुलिस अधिकारियों से संपर्क कर रहे हैं. साथ ही रिपोर्ट के बारे में भी तथ्य जुटाने में लगे हुये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement