फूटा आक्रोश. सदर अस्पताल मेन रोड का मामला, कल्वर्ट के साथ था नाला भी बना
Advertisement
30 दिन में टूटा कल्वर्ट, ठेकेदार काे घेरा
फूटा आक्रोश. सदर अस्पताल मेन रोड का मामला, कल्वर्ट के साथ था नाला भी बना केवल एक माह पूर्व बना सदर अस्पताल रोड टूट जाने से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. मुजफ्फरपुर : सदर अस्पताल मेन रोड में महज एक माह पूर्व बना कल्वर्ट टूट गया. इसको लेकर गुरुवार को स्थानीय दुकानदारों […]
केवल एक माह पूर्व बना सदर अस्पताल रोड टूट जाने से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया.
मुजफ्फरपुर : सदर अस्पताल मेन रोड में महज एक माह पूर्व बना कल्वर्ट टूट गया. इसको लेकर गुरुवार को स्थानीय दुकानदारों ने इसको लेकर स्थानीय पार्षद शीतल गुप्ता व ठेकेदार पीके सिंह का घेराव किया. करीब आधे घंटे तक सदर अस्पताल रोड पूरी तरह जाम हो गया. इसे बने हुए अभी मुश्किल से एक माह हुआ कि कल्वर्ट टूट गया और उसमें के छड़ खतरनाक तरीके से ऊपर हो गये. गुरुवार को ठेकदार जब इसे फिर से बनवाने के लिए पहुंचे तो लोगों ने इनका घेराव कर लिया. वहीं इसकी गुणवत्ता को लेकर दुकानदार पार्षद पर गड़बड़ी का आरोप लगाने लगे. मामले की सूचना मिलते ही पार्षद पहुंचे तो उन्हें भी दुकानदारों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. बाद में काफी समझाने के बाद लोग शांत हुए और जाम हटाया. एमआरडीए कार्यालय में करीब 17 लाख रुपये की लागत से नाला निर्माण हुआ
, जिसका मुहाना मेन नाला में मिलाने के लिए सदर अस्पताल रोड में कल्वर्ट का निर्माण अभी हाल ही में हुआ था. स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि इस कल्वर्ट निर्माण को लेकर करीब एक माह तक सदर अस्पताल रोड में जाम की स्थिति थी, इस कारण इनकी दुकानदारी ठप थी और धूल से दुकान भरी रहती थी. जब निर्माण हो रहा था तो उसी समय इसकी जांच क्यों नहीं हुई कि इसके निर्माण सामग्री की गुणवत्ता कैसी थी. ठेकेदार जिस साइट पर काम करते हैं, उस समय नगर निगम के अभियंता जांच को क्यों नहीं आते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement