गोली उनके दाहिने व बाये पैर में लगी. गोली मारने के बाद मौके से आरोपित उसे खींच कर गाड़ी में जबरदस्ती बिठाने का प्रयास करने लगे. इसकी सूचना जैसे ही उनके बेटे अनिल को हुई. वह गांववालों के साथ मौके पर पहुंचा. आरोपित उसे फेंक कर भाग गये. कैलाश पंडित को बसैठा चौक स्थित एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए भरती कराया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया. कैलाश का गांव में राइस मिल है. थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि कैलास पंडित को गोली लगी है या एक्सीडेंट हुआ है यह अभी स्पष्ट नहीं है. मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद हीं स्थिति स्पष्ट होगी. घटनास्थल की जांच की जा रही है.
Advertisement
अपहरण की कोशिश: सरैया के बसंतपुर गांव का मामला, जमीन विवाद में चाचा को गोली मारी
सरैया: थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव में बुधवार की रात जमीन विवाद में भतीजा विजय पंडित ने अपने चाचा कैलाश पंडित गोली मार कर घायल कर दिया. साथ ही उन्हें अगवा करने की कोशिश भी की. लेकिन इस बीच कैलाश पंडित का बेटा अनिल गांव वालों के साथ पहुंच गया. इस पर आरोपी उन्हें चार […]
सरैया: थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव में बुधवार की रात जमीन विवाद में भतीजा विजय पंडित ने अपने चाचा कैलाश पंडित गोली मार कर घायल कर दिया. साथ ही उन्हें अगवा करने की कोशिश भी की. लेकिन इस बीच कैलाश पंडित का बेटा अनिल गांव वालों के साथ पहुंच गया. इस पर आरोपी उन्हें चार पहिया वाहन से फेंकते हुए फरार हो गये. इसके बाद परिजन उन्हें बसैठा बाजार स्थित निजी नर्सिंग होम में उपचार के लिए ले गये. डॉक्टरों ने उन्हें रेफर कर दिया.
देर रात शहर के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है. सूचना मिलने पर सरैया एसडीपीओ गौरव मंगला व थाना प्रभारी रघुनाथ प्रसाद घटनास्थल पहुंच कर मामले की छानबीन करते हुए दो लोगाें को हिरासत में लिया है. परिजनों ने बताया कि कैलाश पंडित बसैठा बाजार से थोड़ी दूर स्थित बसंतपुर गांव में अपने बथान पर बैठे हुए थे. तभी उनका भतीजा विजय पंडित अपने कुछ साथियों के साथ चारपहिया वाहन से पहुंचा. वहां पहुंचते ही उसने कैलाश पंडित को गोली मार दी.
आरोपित पहुंचा थाने
दूसरी ओर आरोपित विजय पंडित अपनी कार से खुद सरैया थाना पहुंचा और पुलिस को बताया कि उसकी गाड़ी से एक्सीडेंट हो गया , जिसमे उसके चाचा के दाहिने पैर में काफी चोट आयी है. एक्सीडेंट होने के कारण विवाद बढ़ा व् दूसरे पक्ष के लोग गाड़ी पर ईंट पत्थर फेंकने लगे.अपनी जान बचाकर भागते आया हूं. सरैया पुलिस स्थिति स्पष्ट नहीं होने के कारण गाडी जब्त कर विजय पंडित सहित 2 अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मामले में अब तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement