कांटी : कांटी बिजली उत्पादन निगम लिमिटेड के अध्यक्ष केके शर्मा ने मंगलवार को कांटी थर्मल का निरीक्षण किया. उनके इस निरीक्षण से नवनिर्मित यूनिट तीन से वाणिज्यिक उत्पादन शुरू होने की उम्मीद बढ़ गयी है. वे हेलीकॉप्टर से पहुंचे थे. जानकारी के मुताबिक अध्यक्ष ने थर्मल का निरीक्षण किया. इसके बाद अधिकारियों ने यूनीट थ्री पॉवर प्रोजेक्ट का विस्तृत विवरण उनके समक्ष प्रस्तुत किया. ट्रायल के तौर पर नवनिर्मित यूनिट से फुल लोड में चलते देख संतोष जताया.
उन्होंने निकट भविष्य में पाॅवर सप्लाई चालू करने के संकेत भी दिये. इस दौरान चौथे यूनिट (195 मेगावाट) के कार्यों का भी जायजा लिया. थर्मल के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी के एस गरबब्याल व सीइओ आरके सिन्हा ने समीक्षा बैठक के दौरान बताया कि चौथी यूनिट का कार्य ससमय पूर्ण हो जाएगा,. जल्द ही आपूर्ति शुरू किये जाने की संभावना है. मौके पर केबीयूएनएल के वरीय अधिकारी मौजूद थे. इस दौरान अध्यक्ष ने प्रशासनिक भवन के पास पौधारोपण भी किया.