गायघाट : बेनीबाद ओपी क्षेत्र के सुस्ता गांव में भूमि विवाद को लेकर शनिवार को दो पक्षों के बीच जम कर मारपीट हुई. इसमें एक पक्ष ने बम भी फोड़े. घटना में चार लोग घायल हो गये. सभी का इलाज पीएचसी में कराया जा रहा है.
जानकारी हो कि गांव के ही शिवजी राय व सुदेश्वर राय के बीच भूमि विवाद चल रहा है. शनिवार को जैसे ही शिवजी राय अपनी जमीन पर गया, दूसरे पक्ष के लोगों ने हमला कर दिया. शिवजी को बचाने के लिए रंजीत राय, संजीत राय व राम एकबाल राय वहां पहुंचे. इस बीच दूसरे पक्ष ने बम फोड़ना शुरू कर दिया. इसमें शिवजी राय सहित चार लोग घायल हो गये.
ओपी में दोनों पक्ष की ओर से अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं शिवजी राय ने प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगायी है. घटना को लेकर गांव में तनाव है.