22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज लंच टाइम में क्षेत्रीय कार्यालय व मंडल पर बैंककर्मियों का प्रदर्शन

28 को होगी बैंकों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल हड़ताल में ग्रामीण बैंक के सभी यूनियन होंगे शामिल मुजफ्फरपुर : पूर्व से लंबित मांगों को लेकर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के आह्वान पर 28 फरवरी को लेकर राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल होने जा रही है. इसको लेकर सोमवार को जिले में स्थिति विभिन्न बैंकों के अंचल, […]

28 को होगी बैंकों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल

हड़ताल में ग्रामीण बैंक के सभी यूनियन होंगे शामिल
मुजफ्फरपुर : पूर्व से लंबित मांगों को लेकर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के आह्वान पर 28 फरवरी को लेकर राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल होने जा रही है. इसको लेकर सोमवार को जिले में स्थिति विभिन्न बैंकों के अंचल, मंडल व क्षेत्रीय कार्यालय पर लंच आवर में बैंकर विरोध प्रदर्शन करेंगे. वहीं मंगलवार को हड़ताल के दिन एसबीआइ अंचल कार्यालय मिठनपुरा, पीएनबी मंडल कार्यालय अघोरिया बाजार व बैंक ऑफ इंडिया अंचल कार्यालय पंकज मार्केट पर सुबह से शाम तक धरना प्रदर्शन चलेगा. उक्त जानकारी यूएफबीयू के जिला संयोजक उत्तम कुमार ने दी.
वहीं मांगों पर चर्चा करते हुए बताया कि जन विरोधी बैंकिंग सुधार, काम विरोधी श्रम सुधार, सरकार द्वारा ट्रेड यूनियन के अधिकार के उल्लंघन के प्रयास, नियमित व स्थायी बैंकिंग कार्य में आउटसोर्सिंग सहित अन्य मांगों को हड़ताल की जा रही है.
इसके अलावा नोटबंदी के दौरान किये कार्य का उचित क्षतिपूर्ति देने, ग्रेच्युटी सीमा राशि को समाप्त कर सेवा निवृति पर ग्रेच्युटी व अवकाश नकदीकरण राशि को आयकर मुक्त करने, सभी बैंकों में कामगार अधिकारी निदेशकों की नियुक्ति करने, आगामी वेन पुनरीक्षण की शुरूआत करने, पेंशन संबंधित मुद्दे, केंद्र सरकार की तर्ज पर स्वीकृत अनुकंपा नियुक्ति
लागू करने, समस्त संवर्गों में समुचित भर्ती करने, नोटबंदी में बैंकों द्वारा खर्च की गयी राशि की प्रतिपूर्ति करने, खराब ऋण वसूली के लिए कठोर कानून बनाने, जानबूझकर ऋण नहीं चुकाने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग शामिल है.
इन्हीं सब मांग को लेकर यह हड़ताल हो रही है. वहीं इस बार के हड़ताल में ग्रामीण बैंक के भी सभी
यूनियन शामिल हो रहे है. यूएफआरआरबीयू के संयोजक डीएन त्रिवेदी ने सभी यूनियन से इसमें शामिल होने की अपील की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें