23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यजुआर को बिजली का इंतजार, दिल्ली में प्रदर्शन

मुजफ्फरपुर : औराई प्रखंड के यजुआर में 40 साल से बिजली के खंभे खंडे हैं. बिहार में सरकार बदली, समीकरण बदले, लेकिन यजुआर गांव की किस्मत नहीं बदली. डिजिटल इंडिया के युग में वहां के ग्रामीणों को अब भी बिजली का इंतजार है. इस समस्या से निजात दिलाने के लिए दिल्ली के जंतर-मंतर पर बड़ी […]

मुजफ्फरपुर : औराई प्रखंड के यजुआर में 40 साल से बिजली के खंभे खंडे हैं. बिहार में सरकार बदली, समीकरण बदले, लेकिन यजुआर गांव की किस्मत नहीं बदली. डिजिटल इंडिया के युग में वहां के ग्रामीणों को अब भी बिजली का इंतजार है. इस समस्या से निजात दिलाने के लिए दिल्ली के जंतर-मंतर पर बड़ी संख्या में बिहार के जागरूक लोग इकट्ठा हुए और धरना-प्रदर्शन किया. इसमें यजुआर गांव के लोग भी शामिल हुए और बिजली के अभाव में हो रही समस्याओं को सामने रखा.

यजुआर में बिजली समस्या को लेकर आंदोलन छेड़ने वाले मुजफ्फरपुर के विकास ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी डिजिटल इंडिया की बात करते हैं, मगर यजुआर गांव में जब बिजली ही नहीं है, तो डिजिटल इंडिया का सपना कैसे साकार होगा? प्रदर्शन में ब्रजेश कुमार ने यजुआर की बिजली समस्या को लिए राज्य सरकार को दोषी ठहराया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अरबों रुपये प्रकाशोत्सव और मानव शृंखला का रिकॉर्ड बनाने में खर्च करती है, लेकिन यजुआर में बिजली के लिए फंड की व्यवस्था नहीं करती.
यह राज्य सरकार की नीयत में खोट है. यदि 30 अप्रैल तक यजुआर में बिजली नहीं आती है, तो 1 मई को मुजफ्फरपुर में जनाक्रोश रैली का आयोजन किया जायेगा. वहीं, यजुआर के किसान विमिलेश राम ने ग्रामीणों की समस्याओं का जिक्र करते हुए बताया कि कैसे अंधेरे की वजह से उनके भतीजे को सांप ने काट लिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. यदि यजुआर गांव में बिजली होती, तो इस हादसे को टाला जा सकता था. इस धरने-प्रदर्शन को बिहार के अलावा दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के बुद्धिजीवियों का भी सहयोग और समर्थन मिला. वरिष्ठ पत्रकार मनीष ठाकुर, अविनाश, शंकर पंडित, उमा शंकर सिंह , मनीष राज, अमितेश आनंद,
जय प्रकाश, उमेश राम, रवि शंकर झा, सुमन पाठक, सुभाष ठाकुर, अश्विनी कुमार चौधरी, अर्जुन राम, उमेश सहनी, समीर सौरभ , गौरव कुमार, अरुण कुमार, जितेंद्र कुमार, सोनू ठाकुर, दीपक, सुजीत, रंजन झा, जगदानंद झा, संतोष ठाकुर, विनोद, मोहन, पप्पू, सुमित, अशोक, सुनील, श्यामल ठाकुर, जय ठाकुर, जतिन स्वामी, प्रवीण लांबा, आशुतोष, संजीत, संदीप, मनीष राज, अजीत राम, विजय, प्रमेश, वीरेंद्र राम, संजीव सहनी, भावेश ठाकुर आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें