21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कब्जा मुक्त हो रामबाग कब्रिस्तान का जनाजाखाना

मुजफ्फरपुर : रामबाग स्थित मौलवी इशा साह कब्रिस्तान के समीप अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने बैठक कर वार्ड पार्षद इकबाल कुरैशी पर कब्रिस्तान की जमीन पर दुकान बना कर अपने चहेतों को देने का आरोप लगाया. बैठक की अध्यक्षता मो गुलाब ने की. वक्ताओं ने कहा कि रामबाग कब्रिस्तान की दीवार तोड़ कर वार्ड पार्षद […]

मुजफ्फरपुर : रामबाग स्थित मौलवी इशा साह कब्रिस्तान के समीप अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने बैठक कर वार्ड पार्षद इकबाल कुरैशी पर कब्रिस्तान की जमीन पर दुकान बना कर अपने चहेतों को देने का आरोप लगाया. बैठक की अध्यक्षता मो गुलाब ने की. वक्ताओं ने कहा कि रामबाग कब्रिस्तान की दीवार तोड़ कर वार्ड पार्षद व अन्य ने कब्रिस्तान के आगे वाले भाग जनाजाखाना को बलपूर्वक कब्जा कर दुकान बनाया. दुकान बनाने के क्रम में हाफिज फजले का कब्र दब गया है.

हाफिज साहब के नाम पर ही हाफी जी चौक का नामाकरण किया गया था. उनके कब्र के दबने से काफी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग आहत हैं. बैठक में यह तय हुआ कि डीएम से मिलकर जनाजा खाना को अल्पसंख्यक समुदाय को देने की मांग रखी जाये. लोगों का कहना था कि उनकी मांगें नहीं मानी गयी तो आंदोलन करेंगे.

बैठक में रामबाग, कमरा मोहल्ला, चकबासु, गोशाला, इस्लामपुर, पक्की सराय व चंदवारा के लोग शामिल हुए. संचालन मो सहजाद ने किया.

वर्जन

कब्रिस्तान कमेटी की राय से कब्रिस्तान बन रही है. मैं कमेटी का अध्यक्ष हूं. दुकानें कमेटी की राय से एक वर्ष पहले बनी है. कुछ असामाजिक तत्व बिना सूचना दिये हुए वहां तोड़ फोड़ कर चुके हैं. इसकें लिए पांच दिन पूर्व मिठनपुरा थाना में 20 लोगों पर एफआइआर भी कराया जा चुका है.

इकबाल कुरैशी, वार्ड पार्षद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें