27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर साइंस की परीक्षा खत्म, घर लौटे छात्र

मुजफ्फरपुर : एमएसकेबी कॉलेज से दोपहर एक बजे परीक्षा खत्म होने के बाद छात्राएं निकलीं तो उनके चेहरे पर मुस्कान थी. उनकी खिलखिलाहट बता रही थी कि सबकुछ ठीक रहा. दरअसल, सुबह की पाली में गणित के पेपर के साथ ही उनकी परीक्षा भी खत्म हो गई. वहीं, दूसरी पाली में कला वर्ग के लिए […]

मुजफ्फरपुर : एमएसकेबी कॉलेज से दोपहर एक बजे परीक्षा खत्म होने के बाद छात्राएं निकलीं तो उनके चेहरे पर मुस्कान थी. उनकी खिलखिलाहट बता रही थी कि सबकुछ ठीक रहा. दरअसल, सुबह की पाली में गणित के पेपर के साथ ही उनकी परीक्षा भी खत्म हो गई. वहीं, दूसरी पाली में कला वर्ग के लिए इकोनॉमिक्स का अंतिम पेपर था. पेपर अच्छा होने व परीक्षा खत्म होने की दोहरी खुशी थी परीक्षार्थियों के लिए.
छात्रा अनुराधा ने बताया कि गणित का पेपर काफी बेहतर रहा. जो सॉल्व पेपर या क्वेश्चन पेपर का सेट था, उसकी तैयारी से काफी सुविधा मिली. उसके साथ ही परीक्षा देकर निकली संध्या ने बताया कि गणित को लेकर काफी दबाव था. आज हमारी परीक्षा भी खत्म हो गई. अब आगे की तैयारी में जुट जायेंगे. डीएन हाइस्कूल के परीक्षार्थी सुनीता भी काफी खुश थी.

बताया कि पेपर सॉल्व करने में कोई परेशानी नहीं हुई. जिस तरह से सिलेबस तैयार की थी, उसी तरह के सवाल पूछे गए थे. सरैयागंज निवासी विक्की का कहना था कि अब परीक्षा खत्म हो गई तो कुछ दिनों की राहत है. इंटरमीडिएट की परीक्षा में दोनों पालियों में 140 परीक्षार्थी विभिन्न केंद्रों पर अनुपस्थित थे, जबकि एक निष्कासित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें