37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

मार्च से पहले 45 हजार की कटेगी िबजली

सख्ती. एनबीपीडीसीएल ने लिया निर्णय मुजफ्फरपुर : बिजली बिल राशि बकाया रखनेवाले उपभोक्ताओं की अब खैर नहीं है. समय से बकाया राशि चुकता नहीं करने पर विभाग बिजली कनेक्शन काटने के साथ एफआइआर तक दर्ज करायेगा. सरकार की सख्ती के बाद नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी (एनबीपीडीसीएल) ने कड़ाई बरतना शुरू कर दिया है. मार्च […]

सख्ती. एनबीपीडीसीएल ने लिया निर्णय

मुजफ्फरपुर : बिजली बिल राशि बकाया रखनेवाले उपभोक्ताओं की अब खैर नहीं है. समय से बकाया राशि चुकता नहीं करने पर विभाग बिजली कनेक्शन काटने के साथ एफआइआर तक दर्ज करायेगा. सरकार की सख्ती के बाद नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी (एनबीपीडीसीएल) ने कड़ाई बरतना शुरू कर दिया है. मार्च से पहले जिले के 44,593 उपभोक्ताओं की सूची तैयार की गयी है. इनके यहां पांच हजार से अधिक बिजली बिल बकाया है. अधीक्षण अभियंता जयशंकर झा ने जिले के तीनों
विद्युत सब डिविजन में पड़नेवाले कनीय अभियंताओं को उनके इलाके के हिसाब से बकायेदारों की सूची सौंप दी है. इसमें सबसे ज्यादा बकायेदार सकरा, पारू व सरैया कनीय अभियंता के इलाके में हैं. मार्च से पहले हर हाल में बकायेदारों से राशि की वसूली करने का निर्देश दिया गया है.
यहीं नहीं अधीक्षण अभियंता ने समय से राशि चुकता नहीं करनेवाले उपभोक्ताओं के ऊपर बिना कुछ सोचे-समझे कनेक्शन काटने व एफआइआर दर्ज कराने तक का निर्देश दिया है.
जनवरी में 32 व फरवरी में 10 पर एफआइआर : एनबीपीडीसीएल ने जनवरी में 666 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा है. इस दौरान कनेक्शन काटने से रोकने एवं
दोबारा लाइन जोड़ लेने के आरोप में 32 पर एफआइआर दर्ज
करायी गयी. इसके अलावा फरवरी माह में अब तक 780 उपभोक्ताओं का कनेक्शन कटा है. वहीं
दस पर एफआइआर दर्ज करायी गयी है. इस माह में एक हजार से अधिक उपभाेक्ताओं के कनेक्शन को काटने का लक्ष्य है. इसके पहले दिसंबर माह में भी काफी संख्या में कनेक्शन काटने के साथ 21 लाेगों पर एफआइआर दर्ज करायी गयी थी.
बकाया रखनेवालों पर होगी प्राथमिकी
सकरा, पारू व सरैया विद्युत अंचल में सबसे ज्यादा है बकाया
बकायेदारों की सूची
विद्युत अंचल बकायेदार
सरैया 7288
पारू 9888
जैतपुर 2195
मोतीपुर 7017
साहेबगंज 2774
औराई 701
सकरा 10,422
ढ़ोली 4308
उपभोक्ताओं से अपील है कि जल्द-से-जल्द अपना बकाया बिल की राशि जमा कर दें. अगर ऐसा नहीं करते हैं, तब उनका कनेक्शन काटने के साथ विभाग सख्ती से पेश आयेगा. आवश्यकता पड़ने पर कानूनी कार्रवाई करते हुए बकाया राशि वसूली के लिए संपत्ति जब्ती तक की कार्रवाई की जायेगी.
छविंद्र कुमार, कार्यपालक अभियंता, मुजफ्फरपुर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल ग्रामीण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें