मुजफ्फरपुर/मोतीपुर : वन्य प्राणियों का अवैध तरीके से शिकार लगातार जारी है. ताजा मामला मोतीपुर के जटौलिया चौर का है, जहां सोमवार की सुबह एक हिरण के मृत पाये जाने की खबर मिली. हिरण के शरीर पर कटे के निशान हैं, जिसे बरूराज पुलिस गोली के निशान बता रही है. वहीं, वन विभाग के रेंजर किसी जानवर के हमले की बात कह रहे हैं. हिरण की मौत किसी
Advertisement
मोतीपुर के चौर में मरा मिला हिरण
मुजफ्फरपुर/मोतीपुर : वन्य प्राणियों का अवैध तरीके से शिकार लगातार जारी है. ताजा मामला मोतीपुर के जटौलिया चौर का है, जहां सोमवार की सुबह एक हिरण के मृत पाये जाने की खबर मिली. हिरण के शरीर पर कटे के निशान हैं, जिसे बरूराज पुलिस गोली के निशान बता रही है. वहीं, वन विभाग के रेंजर […]
मोतीपुर के चौर
शिकारी की गोली से या किसी जानवर के काटने से हुई है, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकता है.
मोतीपुर के जटौलिया चौर का इलाका देवरिया के दियारा इलाके से जुड़ा है. वन विभाग के अधिकारी की मानें, तो दियारा में पानी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने के चलते इसकी तलाश में भटक कर जानवर गांवों में पहुंच जाते हैं. तब शिकारी उनका शिकार भी करते हैं. हालांकि, रेंजर उपेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हिरण की मौत के बारे में कुछ कहा जा सकता है. वन विभाग ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घटनास्थल पर नहीं थे खून के धब्बे
जटौलिया चौर में सोमवार की सुबह स्थानीय लोगों ने मृत हिरण को देखा. इसके बाद इसकी सूचना बरूराज थाना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रमोद कुमार यादव मौके पर पहुंच गये. उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया, लेकिन कहीं पर हिरण के खून के धब्बे नहीं मिले. इसके बाद थानाध्यक्ष ने वन विभाग के अधिकारी को हिरण की मौत की सूचना दी.
सूचना पर वन विभाग से रेंजर उपेंद्र कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने शव का मुआयना किया. इस दौरान शरीर पर कटे के निशान मिले. उस निशान को रेंजर ने किसी जानवर के दांत का निशान बताया. श्री सिंह ने बताया कि निशान देखने से प्रतीत होता है कि किसी जानवर ने शिकार के लिए हिरण पर हमला किया होगा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया होगा और यहां आकर उसकी मौत हो गयी होगी. हालांकि, थानाध्यक्ष का कहना था कि हिरण के शरीर पर जो निशान हैं, उससे ऐसा लगता है कि उसे गोली मारी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement