निगम चुनाव से पहले बड़ा आरोप
Advertisement
साजिश के तहत लिस्ट से काटे वोटरों के नाम
निगम चुनाव से पहले बड़ा आरोप मुजफ्फरपुर : नगर विधायक सुरेश शर्मा ने निगम चुनाव के लिए जारी मतदाता सूची पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि चुनाव में बोगस मतदान कराने के लिए साजिश के तहत गड़बड़ी की गयी है. बीएलओ व विकास मित्र की मिलीभगत से किसी को जिताने व किसी को हराने […]
मुजफ्फरपुर : नगर विधायक सुरेश शर्मा ने निगम चुनाव के लिए जारी मतदाता सूची पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि चुनाव में बोगस मतदान कराने के लिए साजिश के तहत गड़बड़ी की गयी है. बीएलओ व विकास मित्र की मिलीभगत से किसी को जिताने व किसी को हराने को लेकर यह सोची-समझी चाल है. लेकिन हम ऐसे लोगों के मंसूबे को पूरा नहीं होने देंगे. वे सोमवार को कलमबाग चौक स्थित अपने कार्यालय में प्रेस को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि नगर विधायक होने के नाते वे जिला निर्वाचन पदाधिकारी से आग्रह करते हैं कि 14 फरवरी को प्रकाशित वोटर लिस्ट को खारिज कर 2012 की मतदाता सूची से मिलान कर संशोधित मतदाता सूची का प्रकाशन कराएं.
अन्यथा मामले को न्यायालय में ले जाने में गुरेज नहीं होगा. फिलहाल मतदाता सूची में गड़बड़ी की शिकायत राज्य निर्वाचन आयोग से की गयी है.
नये वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का प्रमाण देते हुए कहा कि 1574 मतदाता का नाम वार्ड संख्या 2 से वार्ड संख्या एक में स्थानांतरित कर दिया गया है. क्रमांक में छेड़छाड़ कर नाम काटने व जोड़ने का खेल हुआ है. इसी तरह वार्ड 27 में 50 वोटर, वार्ड 18 में 150 वोटर, वार्ड 37 में 60 वोटरों का नाम काटा गया है. इनकी जगह पर बाहरी लोगों का नाम जोड़ा गया है. वार्ड नंबर 5 के दो दर्जन से अधिक मतदाताओं का नाम विखंडीकरण की गलती से वार्ड 4 में आ गया है. इधर, मतदाता सूची में हुई हेरफेर ने निगम चुनाव में भाग्य आजमानेवाले उम्मीदवारों की परेशानी बढ़ा दी है. विधायक के पास भावी उम्मीदवार शिकायत की पुलिंदा लेकर पहुंच रहे हैं. इन लोगों का कहना है कि अधिकांश वार्ड में वोटर लिस्ट बनाने में गड़बड़ी हुई है. वर्तमान सूची पर निष्पक्ष चुनाव कराना संभव नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement