पत्रकार राजदेव हत्याकांड
Advertisement
कोर्ट में लड्डन की पेशी भेजा गया केंद्रीय कारा
पत्रकार राजदेव हत्याकांड मुजफ्फरपुर : पत्रकार राजदेव हत्याकांड में गया जेल में बंद लड्डन मियां की कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार को सीबीआइ कोर्ट में पेशी करायी गयी. न्यायालय ने लड्डन मियां की पेशी के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी करते हुए गया सेंट्रल जेल के अधीक्षक को पत्र भेज आठ फरवरी को न्यायालय में पेश […]
मुजफ्फरपुर : पत्रकार राजदेव हत्याकांड में गया जेल में बंद लड्डन मियां की कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार को सीबीआइ कोर्ट में पेशी करायी गयी. न्यायालय ने लड्डन मियां की पेशी के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी करते हुए गया सेंट्रल जेल के अधीक्षक को पत्र भेज आठ फरवरी को न्यायालय में पेश करने का आदेश दिया था. लड्डन मियां की ओर से 27 जनवरी, 2017 को जमानत आवेदन दाखिल किया गया था. इसके बाद न्यायालय ने गया जेल अधीक्षक को प्रोडक्शन वारंट जारी करते हुए लड्डन की पेशी तक बेल पर सुनवाई टाल दी थी. गत वर्ष 13 मई को सीवान के स्टेशन रोड में अपराधियों ने पत्रकार राजदेव रंजन की गोली मार कर हत्या कर दी थी.
उनकी पत्नी आशा यादव के बयान पर मामले में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज की गयी थी. पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को चिह्नित किया था. सरकार ने मामले की जांच सीबीआइ को सुपुर्द कर दी थी. सीबीआइ की ओर से विशेष अदालत में पुलिस की छानबीन की फाइल दाखिल है. इसी फाइल के आधार पर अब बेल पीटिशन दाखिल किया गया है.
लड्डन मियां समेत छह चार्जशीटेड अपराधियों को सीवान जेल से स्थानांतरित किया जा चुका है. इनमें पांच आरोपित मुजफ्फरपुर जेल और लड्डन मियां गया जेल में बंद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement