मुजफ्फरपुर : सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के मुख्य आरोपी लड्डन मियां को आज मुजफ्फरपुर जेल ट्रांसफर किया गया है. लड्डन मियां अब खुदीराम बोस केंद्रीय कारा का कैदी रहेगा. विशेष सीबीआइ कोर्ट ने लड्डन को गया जेल से प्रोडक्शन वारंट पर सुनवाई के लिये लड्डन के वकील की अर्जी के बाद यह आदेश दिया है. लड्डन मियां को इससे पूर्व जेल आइजी के निर्देश पर सीवान जेल से गया जेल भेजा गया था. सीबीआइ कोर्ट को लड्डन की तरफ से यह कहा गया है कि बिना कारण उसे जेल में रखकर प्रताड़ित किया जा रहा है.
राजदेव रंजन हत्याकांड में मो. जावेद और कैफ को जमानत मिल चुकी है. क्योंकि उनका चार्जशीट समय पर दायर नहीं किया गया. लड्डन मियां इसी हत्याकांड के आरोप में जेल में बंद है.