Advertisement
फीस वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन
मुजफ्फरपुर: बीएड कॉलेजों की ओर से मनमानी फीस वसूलने के विरोध में बीएड छात्रों ने विवि में प्रदर्शन किया. अधिकारियों की गैर-मौजूदगी के कारण छात्रों की नाराजगी और बढ़ गयी. छात्रों ने काफी देर तक गेट के बाहर हल्ला-हंगामा किया. छात्रों ने बताया कि बीएड कॉलेज राजभवन के आदेश को दरकिनार कर मनमाना फीस वसूल […]
मुजफ्फरपुर: बीएड कॉलेजों की ओर से मनमानी फीस वसूलने के विरोध में बीएड छात्रों ने विवि में प्रदर्शन किया. अधिकारियों की गैर-मौजूदगी के कारण छात्रों की नाराजगी और बढ़ गयी. छात्रों ने काफी देर तक गेट के बाहर हल्ला-हंगामा किया. छात्रों ने बताया कि बीएड कॉलेज राजभवन के आदेश को दरकिनार कर मनमाना फीस वसूल रहे हैं.
नहीं चलने दे रहे क्लास : आशुतोष कुमार, अमित कुमार, रितेश कुमार, विवेक कुमार, सुजाता, रिंकी, अंकिता, प्रियंका, साक्षी, सोनी आदि ने बताया कि राजभवन की ओर से 95 हजार रुपये फीस तय है. पहले साल की फीस हम लोग दे चुके हैं, लेकिन अब बीएड कॉलेजों की ओर से एक लाख 65 हजार की राशि मांगी जा रही है. राशि न जमा करने पर क्लास नहीं चलने दिया जा रहा है. इसकी शिकायत विवि में कई बार कर चुके हैं. लेकिन विवि इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. छात्रों ने कहा कि कुछ ऐसे भी कॉलेज हैं, जो 95 हजार रुपये में एडमिशन कर रहे हैं, लेकिन कई कॉलेज एक लाख 65 हजार रुपये फीस मांग रहे हैं.
डीएम के नाम फिर ज्ञापन : बीएड छात्र मनमाने फीस को लेकर सोमवार को डीएम के नाम ज्ञापन भी सौंप चुके हैं. अलग-अलग कॉलेजों से आये दिन फीस बढ़ोतरी की शिकायत लेकर छात्र विवि से लेकर डीएम के यहां पहुंच रहे हैं, लेकिन मामले का हल न तो विवि निकल पा रहा है और न ही जिला प्रशासन. मंगलवार को भी डॉ जगन्नाथ मिश्रा, एलपी शाही शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान, नेशनल एजुकेशन ऑफ बीएड सहित कई कॉलेजों के छात्रों ने डीएम के नाम ज्ञापन सौंपा है. छात्रों का कहना है कि कॉलेजों के इस निर्णय से हमारा भविष्य संकट में पड़ गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement